5 अगस्त जम्मू कश्मीर के लिए मातम का दिन, बीजेपी पूरे देश में खुशियां मना रही: महबूबा मुफ्ती

By अंकित सिंह | Aug 05, 2021

5 अगस्त 2019 को जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 के कुछ प्रावधानों को खत्म किए जाने का संसद में पहली बार ऐलान हुआ था। इसके बाद यह तय हो गया था कि देश की सत्तारूढ़ भाजपा जिस एक देश, एक विधान एक संविधान की बात करती रही है उसे वह पूरा करने जा रही है। आज 5 अगस्त 2021 को भाजपा इसे लेकर खुशियां मना रही है। इसे लेकर जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने तंज कसा है। न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक महबूबा मुफ्ती ने कहा कि आज का दिन जम्मू-कश्मीर के लिए मातम का दिन है। अफसोस की बात है कि BJP पूरे देश में खुशियां मना रही हैं। 5 अगस्त 2019 को BJP ने धारा 370 को ख़त्म करने का जो फ़ैसला किया था उस फ़ैसले को भाजपा को वापस लेना होगा। आज के दिन को लेकर प्रधानमंत्री ने कहा कि ये 5 अगस्त ही है, जब 2 साल पहले देश ने एक भारत, श्रेष्ठ भारत की भावना को और सशक्त किया था। 5 अगस्त को ही, आर्टिकल-370 को हटाकर जम्मू कश्मीर के हर नागरिक को हर अधिकार, हर सुविधा का पूरा भागीदार बनाया गया था। एक संवाददाता सम्मेलन मे रविशंकर प्रसाद ने कहा कि आज 5 अगस्त का शुभ दिन है। 2 वर्ष पहले आज ही के दिन अनुच्छेद 370 समाप्त हुआ।

 

प्रमुख खबरें

EVM एक चोर मशीन है, सुनिश्चित करें कि आपने सही पार्टी को वोट दिया है : Farooq Abdullah

IAF Convoy Attack । आतंकियों की तलाश जारी, पूछताछ के लिए कई लोगों को हिरासत में लिया गया

नेतन्याहू के मंत्रिमंडल ने इजराइल में ‘Al Jazeera’ के कार्यालयों को बंद करने का फैसला किया

Vijay Wadettiwar के बिगड़े बोल, 26/11 मुंबई हमले में Pakistan को दी क्लीन चिट, RSS को बताया हेमंत करकरे की मौत का जिम्मेदार