T20 world Cup 2024: इतिहास रचने के बाद ड्रेसिंग रूम का रास्ता भटक गए डेविड वॉर्नर, देखें Video

By Kusum | Jun 06, 2024

गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया ने ओमान को मात देकर टी20 वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरुआत की। उन्होंने इस टीम को 39 रन से मात दी। मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर ने अर्धशतकीय पारी खेली। वह ओपनिंग करने आए और लगभग पूरा मैच मैदान पर ही रहे। 19वें ओवर में जब वह आउट हुए तो उनसे बड़ी गलती हो गई। हालांकि, आईसीसी ने उन्हें इस गलती के लिए माफ कर दिया है। 


वॉर्नर ने 51 गेंदों पर 56 रन बनाए। उनकी पारी में 6 चौके और एक छक्का लगाया। उन्होंने मार्कस स्टोइनिस के साथ शतकीय साझेदारी की। डेविड वॉर्नर एरॉन फिंच को पीछे छोड़कर ऑस्ट्रेलिया के लिए टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उनके नाम अब टी20 में 3155 रन हैं। वहीं एरॉन फिंच के नाम 3120 रन हैं। 


डेविड वॉर्नर 19वें ओवर में कालीमुल्लाह की गेंद पर शोएब खान को कैच थमा बैठे और आउट हो गए। आउट होने के बाद जब डेविड वॉर्नर मैदान से बाहर निकले तो वह भूल गए कि उन्हें कहां जाना है। वॉर्नर गलती से दूसरे ड्रेसिंग रूप की ओर जाने लगे। 


आउट होने के बाद वॉर्नर गलत ड्रेसिंग की ओर चल पडे़। रूम की तरप जाते हुए देखा तो वहां मौजूद अधिकारियों ने उन्हें टोका, पहले तो वॉर्नर समझ नहीं पाए कि उन्हें क्यों रोका गया है। हालांकि, बाद में उन्हें अपनी गलती समझ आई और वह सीढ़ियों से नीचे उतर कर अपने ड्रेसिंग रूप की ओर गए। इस घटना का पूरा वीडियो आईसीसी ने शेयर किया है, जिसके कैप्शन में लिखा है कि, उन्होंने दुनिया भर में बहुत क्रिकेट खेला है, हम उन्हें माफ कर सकते हैं। 

 

प्रमुख खबरें

नाइजीरिया में अमेरिका का कड़ा प्रहार: ISIS पर एयरस्ट्राइक, ईसाइयों की सुरक्षा पर उठते सवाल

सालों का टूटा रिकॉर्ड! सोना-चांदी ऐतिहासिक ऊंचाई पर, वैश्विक तनाव बना मुख्य वजह

2026 में IPO की बहार: 190+ कंपनियाँ उतरेंगी शेयर बाजार में, ₹2.5 लाख करोड़ का महासंगम

Bangladesh में सांप्रदायिक हिंसा भड़की, दो हिंदुओं की भीड़ ने ली जान, भारत में रोष