By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 22, 2020
जोहानिसबर्ग। बायें हाथ के स्पिनर एश्टोन एगर की हैट्रिक की मदद से आस्ट्रेलिया ने पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में दक्षिण अफ्रीका को 107 रन से हरा दिया। गेंद से छेड़खानी मामले में 2018 में प्रतिबंध झेलने के बाद पहली बार दक्षिण अफ्रीका लौटे स्टीव स्मिथ ने 45 रन बनाये। पहले बल्लेबाजी के लिये भेजी गई आस्ट्रेलियाई टीम ने छह विकेट पर 196 रन बनाये। दक्षिण अफ्रीका की शुरूआत काफी खराब रही।
इसे भी पढ़ें: प्रज्ञान ओझा का इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान, शेयर किया इमोशनल पोस्ट
मिशेल स्टार्क और पैट कमिंस का उसके बल्लेबाज सामना नहीं कर सके। इसके बाद एगर के तीन विकेट से पूरी टीम टी20 में अपने न्यूनतम स्कोर 89 रन पर आउट हो गई। यह टी20 क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका की सबसे बड़ी हार भी है। मैन आफ द मैच एगर ने 24 रन देकर पांच विकेट लिये। इस प्रारूप में आस्ट्रेलिया का अपराजेय अभियान लगातार नौ मैचों का हो गया है। उसने आठ मैच लगातार जीता जबकि एक बेनतीजा रहा। आखिरी बार उसे टी20 में पराजय का सामना नवंबर 2018 में करना पड़ा था। दूसरा मैच रविवार को पोर्ट एलिजाबेथ में और तीसरा बुधवार को केपटाउन में खेला जायेगा।