ऑस्ट्रेलिया में लगी आग और जानवरों की मौत का कौन है जिम्मेदार?

By निधि अविनाश | Jan 11, 2020

दिल्ली। पिछले साल अमेजन के जंगल में लगी आग का मंजर अभी लोगों के मन से उतरा भी नहीं था कि अब ऑस्ट्रलिया के जंगलो में लगी आग ने पूरी दुनिया का ध्यान तेजी से बदल रहे जलवायु परिवर्तन की ओर खिंचा है। इस आग का मुख्य कारण जलवायु परिवर्तन को माना जा रहा है। यह आग कई इलाकों मे फैल चुकी है। इस आग ने 100 करोड़ जानवरों को मौत के घाट उतार दिया है। तार में लपटी ऑस्ट्रेलियाई कंगारू की तस्वीर ने सब को रुला दिया है। कम से कम 24 लोगों की मौत हो चुकी है।

इस आग से जंगल का लगभग 5.5 मिलियन क्षेत्रफल बर्बाद हो चुका है। ऑस्ट्रेलिया के इस जंगल में आग साल 2019 के जुलाई महीने से लगी हुई है। हालात ऐसे हैं कि ऑस्ट्रेलिया की राजधानी कैनबरा दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर बन गया है। इस आपदा का अब तक कोई अंत नहीं दिख रहा है। हजारों लोग अपने घरों को छोडकर चले गए है। करोड़ो बेजुबान जानवर मारे जा चुके हैं। 

 

इस जंगल को बचाने के लिए फाइरफायटर्स ने अपनी जान तक गंवाई है। इस आग ने कम से कम 63 लाख हैक्टर जंगल, पार्क और घर तक जला दिए हैं। सबसे ज्यादा प्रभावित न्यू साउथ वेल्स शहर हुआ जिसकी वजह से 1300 घर भी तबाह हो चुके हैं और लोग अपने घरों को छोड़ शिविरों में रहने पर मजबूर हो गए हैं। 40 डिग्री तापमान और हवाओं से यह आग और भड़कती जा रही है जिससे आग और फैल रही है। हालात काफी खतरनाक हो चुके हैं और इसकी वजह से आपातकाल भी घोषित हो गया है।

इसे भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया का हरा जंगल काले रंग में बदला, 100 करोड़ जानवरों की मौत

इस आग से राहत तब मिली जब सोमवार को बारिश हुई, पर मान लें खतरा अभी टला नहीं है क्योंकि माना जा रहा है कि आने वाले कुछ हफ्तों में तापमान और बढ़ेगा और इससे आग भड़कने की आशंका भी बढ़ रही है। ऑस्ट्रलिया के लिए यह आग एक चुनौती बनती जा रही है। 

 

गौरतलब है कि अमेजन के जंगल में लगी आग से भी कई जानवरों की जान गई थी पर 4 महीने से जल रहे ऑस्ट्रेलिया के जंगल ने न सिर्फ लोगो के घरों को तबाह किया लेकिन साथ ही साथ सबसे ज्यादा जानवर पाए जाने वाले कोअला की आधी जनसंख्या इस आग की चपेट में आ चुकी है। इस जंगल में आधी से ज्यादा जनसंख्या कोअला जानवरों की पाई जाती थी लेकिन अब हम यह भी कहने लायक नहीं रहे है।

इसे भी पढ़ें: जंगल में आग लगने से यह सिटी हुई पूरी तरह से तबाह, हजारों लोगों ने छोड़ा घर

अब सवाल यह उठता है कि कौन है इस आग का जिम्मेदार? कौन है 100 करोड़ जानवरों की मौत का जिम्मेदार? क्या रिकॉर्ड तोड़ने वाला तापमान है ऑस्ट्रेलिया के जंगल में आग लगने का कारण? ऑस्ट्रेलिया के कई हस्सों में सूखा पड़ा हुआ है जिससे आग का फैलना काफी आसान हो जाता हैं। लेकिन क्या हम सिर्फ प्राकतिक आपादा को इस आग का दोषी मानेंगे। नहीं, एक खबर के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया में जानबूझ कर आग लगाने के मामले में सैंकड़ो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार ऑस्ट्रेलिया में लगभग 50 प्रतिशत आग जानबूझकर लगाई जाती है। चाहे वह मानव द्वारा छोटी-सी माचीस की तीली से ही क्यों न हो।

प्रमुख खबरें

Vrishabh Sankranti 2024: वृषभ संक्रांति पर सूर्यदेव की पूजा का है विशेष महत्व, जानिए शुभ मुहूर्त

Ganga Saptami 2024: गंगा सप्तमी पर स्नान व पूजन करने से पापों से मिलता है छुटकारा, जानिए महत्व

भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी का निधन, कैंसर से थे पीड़ित

Fashion Tips: वर्किंग डे के लिए शानदार हैं अनुष्का सेन के ये आउटफिट्स, कंफर्ट के साथ मिलेगा स्टाइलिश लुक