ऑस्ट्रेलिया का हरा जंगल काले रंग में बदला, 100 करोड़ जानवरों की मौत

australia-s-green-forest-changed-to-black-100-million-animals-killed
[email protected] । Jan 9 2020 3:10PM

ऑस्ट्रेलिया में जंगल में लगी आग से करीब एक अरब जानवरों की मौत हो गई है।प्रशासन ने बृहस्पतिवार को देश के दक्षिणपूर्वी हिस्सों के लिए नई चेतावनी जारी की है और जगह खाली करने के आदेश दिये हैं क्योंकि गर्म हवाओं की वजह से आग फिर से लग सकती है।

मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया में जंगल में लगी आग से अब तक 24 लोगों की मौत हो चुकी है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि आग 60 लाख हेक्टेयर तक में फैली है और सैंकड़ों घर जल गए और कुछ प्रजाती लुप्तप्राय स्थिति में आ गए।

इसे भी पढ़ें: अमेरिका ने सीएएटीएसए पर कहा- रक्षा मामलों में भारत और रूस के है अच्छे रिश्ते

प्रशासन ने बृहस्पतिवार को देश के दक्षिणपूर्वी हिस्सों के लिए नई चेतावनी जारी की है और जगह खाली करने के आदेश दिये हैं क्योंकि गर्म हवाओं की वजह से आग फिर से लग सकती है। विक्टोरिया के आपदा प्रबंधन आयुक्त एंड्रियू क्रिस्प ने कहा कि विक्टोरिया प्रांत में 23 जगह अब भी आग लगी हुई है। कुछ विशेषज्ञों के मुताबिक करीब एक अरब जानवरों की मौत हो गई है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़