स्मिथ और वार्नर पर से प्रतिबंध हटाने का क्रिकेट आस्ट्रेलिया का इनकार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 20, 2018

ब्रिसबेन। भारत के खिलाफ आगामी श्रृंखला में स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर के खेलने की सारी उम्मीदें खत्म हो गई क्योंकि क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने गेंद से छेड़खानी मामले में उन पर लगा प्रतिबंध हटाने से इनकार कर दिया। पिछले कुछ अर्से में आस्ट्रेलियाई टीम के खराब प्रदर्शन को देखते हुए वार्नर और स्मिथ पर से प्रतिबंध हटाने की मांग जोर पकड़ रही थी ताकि वे भारत के खिलाफ छह दिसंबर से एडीलेड में शुरू हो रही टेस्ट श्रृंखला खेल सके। इन दोनों पर एक साल का और कैमरन बेनक्रोफ्ट पर नौ महीने का प्रतिबंध लगा है।

 

क्रिकेट आस्ट्रेलिया के अंतरिम अध्यक्ष अर्ल एडिंग्स ने एक बयान में कहा, ‘‘क्रिकेट आस्ट्रेलिया बोर्ड ने एसीए की दलील पर गौर करने के बाद यह फैसला किया है कि तीनों खिलाड़ियों को सुनाई गई सजा में कटौती करना सही नहीं होगा।’’ आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर संघ (एसीए) ने प्रतिबंध कम करने की मांग की थी जिस पर क्रिकेट आस्ट्रेलिया का जवाब नकारात्मक रहा। एसीए ने कहा कि स्वतंत्र समीक्षा से सबूत मिले हैं कि खिलाड़ियों को धोखेबाजी करने के लिये मजबूर करने के पीछे क्रिकेट आस्ट्रेलिया का हर हालत में जीत दर्ज करने वाला रवैया था। स्मिथ और वार्नर पर प्रतिबंध का आठवां महीना चल रहा है जबकि बेनक्रोफ्ट दिसंबर में वापसी करेंगे।

प्रमुख खबरें

BSF के जवान ने अज्ञात कारणों के चलते BSF चौकी परिसर में फाँसी लगाकर की आत्महत्या

SP ने आतंकवादियों के खिलाफ मुकदमे वापस लेने की कोशिश की, राम का अपमान किया: Adityanath

तापीय बिजली संयंत्रों के पास मानक के मुकाबले 68 प्रतिशत कोयले का भंडार: सरकारी आंकड़ा

इस सप्ताह तीन कंपनियां लाएंगी IPO, 6,400 करोड़ रुपये जुटने की उम्मीद