ICC World Cup 2023 से पहले बढ़ी ऑस्ट्रेलिया की मुश्किलें, एश्टन एगर हुए विश्व कप से बाहर

By Kusum | Sep 28, 2023

वर्ल्ड कप 2023 के आगाज में अब बस कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। लेकिन उससे पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर एश्टन एगर विश्व कप से बाहर हो गए हैं। द डेली टेलीग्राफ की एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि एगर चोट से अभी तक उबर नहीं पाए हैं। जो उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ हालिया टी20 सीरीज के दौरान लगी थी। 

 

इस महीने की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया की अस्थायी वर्ल्ड कप टीम में नामित अगर, अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक मुकाबले के बाद स्वदेश लौट गए थे। बाद में भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में भी हो नहीं खेल पाए। 


हालांकि, भारत में ऑस्ट्रेलियाई सफेद गेंद टीम में शामिल होने की उम्मीद नहीं है। तनवीर संघा, मार्नस लाबुशेन और मैथ्यू शॉर्ट के साथ उनके संभावित प्रतिस्थापन के रूप में सामने आ रहे हैं। उम्मीद है कि गुरुवार तक ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने आखिरी 15 खिलाड़ियों वाली वर्ल्ड कप टीम की घोषणा करे।  

 

बता दें कि, इससे पहले एश्टन एगर ने फरवरी-मार्च में टेस्ट सीरीज के लिए भारत का दौरा किया था। लेकिन उन्हें बिना एक भी मैच खिलाए वापस स्वदेश लौटना पड़ा। एश्टन एगर को पहले दो टेस्ट मैचों के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम के प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली थी और उसके बाद उन्हें वापस भेज दिया गया था। 

 

कौन होगा एश्टन का रिप्लेसमेंट?

अगर एश्टन एगर वर्ल्ड कप से भी बाहर हो जाते हैं। तो ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई टीम को जल्द से जल्द उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान करना होगा। क्योंकि कंगारू टीम के पास फ्रंटलाइन स्पिनर के रूप में केवल एडम जैम्पा ही बचे हैं। ग्लेन मैक्सवेल ने जरूर भारत के खिलाफ तीसरे वनडे में अच्छा प्रदर्शन किया हो लेकर वो नियमित स्पिनर नहीं हैं।  

 


प्रमुख खबरें

जोफ्रा आर्चर की टी20 वर्ल्ड कप में वापसी: इंग्लैंड की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान

Eden Gardens टेस्ट पिच पर आईसीसी की मुहर, गुवाहाटी को मिला ‘बहुत अच्छा’ दर्जा

नाइजीरिया में जोशुआ की कार ट्रक से टकराई, दो टीम सदस्यों की मृत्यु, चैम्पियन एंथनी अस्पताल में भर्ती

Investment bankers की बम्पर कमाई: 2025 में IPO से ₹4113 करोड़ की फीस, पिछले साल का रिकॉर्ड टूटा