अमेरिका के बाद अब ऑस्ट्रेलिया ने भी भारत जाने वाली उड़ानों की संख्या में कटौती की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 22, 2021

मेलबर्न।ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने बृहस्पतिवार को घोषणा की कि भारत सहित कोविड-19 के उच्च खतरे वाले विभिन्न देशों से आने वाली उड़ानों की संख्या कम की जाएगी। उन्होंने दुनिया भर में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामलों में तेजी से वृद्धि के बीच यह घोषणा की। मॉरिसन ने कैनबरा में राष्ट्रीय मंत्रिमंडल की बैठक के बाद कहा कि हम आने वाले महीनों में अपनी चार्टर्ड सेवाओं के तहत आने वाली उड़ानें की संख्या में 30 प्रतिशत की कमी करने पर सहमत हुए हैं।

इसे भी पढ़ें: आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान के साथ वार्ता जारी रखेगा अमेरिका, पेंटागन का आया बड़ा बयान

उच्च जोखिम वाले देशों की सूची को अंतिम रूप दिए जाने के बीच मॉरिसन ने कहा कि यह घोषणा भारत में कोरोना वायरस की दूसरी गंभीर लहर को ध्यान में रखते हुए की गई है। भारत में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 3.14 लाख से अधिक नए मामले दर्ज किए गए। भारत में अब तक 1,59,30,965 लोग कोविड से संक्रमित हो चुके हैं। मॉरिसन ने कहा कि आस्ट्रेलिया लौटने के संबंध में बनाए गए नए नियम अब ऐसे उच्च जोखिम वाले देशों से आने वाले लोगों पर लागू होंगे। ऐसे देशों से आने वाले लोगों को यात्रा शुरू करने से 72 घंटे पहले कोविड जांच करानी होगी। उन्होंने कहा कि ये नए कदम दर्शाते हैं कि यह एक वैश्विक महामारी है जो बढ़ रही है।

प्रमुख खबरें

China ने 16वीं बार Uber Cup जीता, फाइनल में Indonesia को 3-0 से हराया

Mumbai के मन में हैं Prime Minister Narendra Modi, लोग बोले - अबकी बार 400 पार का नारा होगा पूरा

EVM एक चोर मशीन है, सुनिश्चित करें कि आपने सही पार्टी को वोट दिया है : Farooq Abdullah

IAF Convoy Attack । आतंकियों की तलाश जारी, पूछताछ के लिए कई लोगों को हिरासत में लिया गया