संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ टी20 खेलेगा आस्ट्रेलिया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 18, 2018

सिडनी। आस्ट्रेलियाई टीम अगले सप्ताह संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ पहली बार आधिकारिक टी20 मैच खेलेगी और इस मैच को मान्यता दी जा चुकी है। आस्ट्रेलियाई टीम को पाकिस्तान के खिलाफ टी20 श्रृंखला की तैयारी के लिये यह मैच खेलना था लेकिन अब इसे अंतरराष्ट्रीय मैच का दर्जा दिया जा चुका है।

 

अमीरात क्रिकेट बोर्ड के सदस्य जायेद अब्बास ने कहा कि यह मैच 22 अक्टूबर को अबुधाबी में खेला जायेगा। उन्होंने कहा, ‘‘हम क्रिकेट आस्ट्रेलिया को सकारात्मक जवाब के लिये धन्यवाद देते हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के भी शुक्रगुजार हैं जिसने यूएई में अपनी घरेलू श्रृंखला के दौरान इसके आयोजन को मंजूरी दी।’’

 

प्रमुख खबरें

जोफ्रा आर्चर की टी20 वर्ल्ड कप में वापसी: इंग्लैंड की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान

Eden Gardens टेस्ट पिच पर आईसीसी की मुहर, गुवाहाटी को मिला ‘बहुत अच्छा’ दर्जा

नाइजीरिया में जोशुआ की कार ट्रक से टकराई, दो टीम सदस्यों की मृत्यु, चैम्पियन एंथनी अस्पताल में भर्ती

Investment bankers की बम्पर कमाई: 2025 में IPO से ₹4113 करोड़ की फीस, पिछले साल का रिकॉर्ड टूटा