By Ankit Jaiswal | Dec 31, 2025
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ डेमियन मार्टिन इस समय गंभीर स्वास्थ्य संकट से गुजर रहे हैं। उन्हें क्वींसलैंड के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां वे मेनिन्जाइटिस से पीड़ित पाए गए हैं। मौजूद जानकारी के अनुसार, उनकी हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें मेडिकल तौर पर कोमा में रखा है और लगातार निगरानी की जा रही है।
बताया जा रहा है कि 54 वर्षीय मार्टिन बॉक्सिंग डे के दिन अचानक बीमार पड़े थे, जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया। मंगलवार देर शाम उनकी स्थिति को लेकर जानकारी सामने आई, जिसकी पुष्टि बाद में ईएसपीएनक्रिकइंफो ने भी की।
गौरतलब है कि डेमियन मार्टिन ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के सबसे भरोसेमंद और क्लासिक बल्लेबाजों में गिने जाते रहे हैं। उनकी तबीयत की खबर सामने आते ही क्रिकेट जगत से दुआओं और शुभकामनाओं का सिलसिला शुरू हो गया। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डैरेन लेहमन ने सोशल मीडिया पर लिखा कि वे मार्टिन और उनके परिवार के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।
मार्टिन के करीबी मित्र और पूर्व कप्तान एडम गिलक्रिस्ट ने परिवार की ओर से जानकारी देते हुए कहा कि उन्हें बेहतरीन इलाज मिल रहा है और परिवार को दुनिया भर से मिल रहे समर्थन और प्रार्थनाओं का एहसास है। वहीं क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ टॉड ग्रीनबर्ग ने भी चिंता जताते हुए कहा कि पूरा क्रिकेट समुदाय इस मुश्किल समय में उनके साथ है।
बता दें कि डेमियन मार्टिन ने 1992 से 2006 के बीच ऑस्ट्रेलिया के लिए 67 टेस्ट मैच खेले थे और 4406 रन बनाए थे। वे 2003 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का भी अहम हिस्सा रहे थे और फाइनल में भारत के खिलाफ नाबाद 88 रन की यादगार पारी खेली थी। टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद वे ज्यादा सार्वजनिक जीवन में सक्रिय नहीं रहे थे, हालांकि हाल ही में उन्होंने बॉक्सिंग डे टेस्ट को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा की थी।
फिलहाल क्रिकेट जगत उनकी सेहत में सुधार की दुआ कर रहा है और उम्मीद की जा रही है कि वे जल्द ही इस मुश्किल दौर से बाहर आएंगे।