Australian Open 2026: अल्काराज बनाम टॉमी पॉल और ज्वेरेव बनाम सेरुंडोलो मुकाबलों पर नजर

By Ankit Jaiswal | Jan 25, 2026

मेलबर्न में जारी ऑस्ट्रेलियन ओपन के दूसरे सप्ताह में मुकाबले दिलचस्प मोड़ पर पहुंच चुके हैं और बड़े नामों के सामने अब असली परीक्षा खड़ी है। इसी कड़ी में कार्लोस अल्काराज और टॉमी पॉल के बीच होने वाला मुकाबला, साथ ही अलेक्जेंडर ज्वेरेव और फ्रांसिस्को सेरुंडोलो की भिड़ंत को लेकर चर्चाएं तेज हैं।


बता दें कि स्पेन के युवा स्टार कार्लोस अल्काराज शानदार लय में हैं और लगातार पांच मैच जीत चुके हैं। मेलबर्न में अपने अभियान की शुरुआत उन्होंने वॉल्टन के खिलाफ सीधे सेटों में जीत के साथ की, जहां पूरे मैच में उन्होंने सिर्फ एक ब्रेक प्वाइंट दिया। दूसरे दौर में जर्मनी के हानफमान के खिलाफ शुरुआती सेट में 1-3 से पिछड़ने के बावजूद अल्काराज ने मैच पलटते हुए सीधी सेटों में जीत दर्ज की। तीसरे दौर में फ्रेंच खिलाड़ी माउते उनके सामने टिक नहीं सके और अल्काराज ने एकतरफा अंदाज में मुकाबला अपने नाम किया।


गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलियन ओपन में अल्काराज का अब तक का सफर उतार-चढ़ाव भरा रहा है। वह अभी तक यहां क्वार्टरफाइनल से आगे नहीं बढ़ पाए हैं। पिछले सीजन में उन्हें क्वार्टरफाइनल में नोवाक जोकोविच के हाथों चार कड़े सेटों में हार झेलनी पड़ी थी।


दूसरी ओर, अमेरिका के टॉमी पॉल भी आत्मविश्वास से भरे हुए हैं। उन्होंने अपने पिछले पांच में से चार मुकाबले जीते हैं। मेलबर्न में पहले दौर में उन्होंने कोवाचेविच को आसानी से सीधे सेटों में हराया और एक भी ब्रेक प्वाइंट नहीं दिया। दूसरे दौर में तिरांते के खिलाफ भी पॉल ने सीधी सेटों में जीत दर्ज की, हालांकि इस दौरान उन्हें चार ब्रेक प्वाइंट का सामना करना पड़ा, जिन्हें उन्होंने सफलतापूर्वक बचाया। तीसरे दौर में डेविडोविच फोकिना चोट के कारण मैच बीच में छोड़ने को मजबूर हुए, उस वक्त पॉल दोनों सेट 6-1 से जीत चुके थे।


मौजूद जानकारी के अनुसार, सट्टा बाजार में अल्काराज को इस मुकाबले में बड़ा फेवरेट माना जा रहा है, लेकिन जानकारों का मानना है कि तेज कोर्ट परिस्थितियों में टॉमी पॉल मुकाबले को करीबी बना सकते हैं। पॉल की सर्विस और हालिया फॉर्म उन्हें चुनौतीपूर्ण प्रतिद्वंदी बनाती है और गेम्स हैंडीकैप के लिहाज से यह मुकाबला संतुलित रहने की उम्मीद है।


इसी तरह, जर्मनी के अलेक्जेंडर ज्वेरेव और अर्जेंटीना के फ्रांसिस्को सेरुंडोलो के बीच होने वाला मैच भी रोमांचक माना जा रहा है। ज्वेरेव ने हाल के पांच में से चार मैच जीते हैं। मेलबर्न में पहले दौर में उन्होंने डियालो को चार सेटों में हराया, हालांकि पहला सेट गंवाना पड़ा था। दूसरे दौर में मुलर के खिलाफ भी उन्हें चार सेट खेलने पड़े और सर्विस में निरंतरता की कमी दिखी। तीसरे दौर में ब्रिटेन के नॉरी के खिलाफ ज्वेरेव ने खराब शुरुआत के बाद शानदार वापसी करते हुए चार सेटों में जीत दर्ज की।


वहीं, फ्रांसिस्को सेरुंडोलो भी शानदार फॉर्म में हैं और अपने पिछले पांच में से चार मुकाबले जीत चुके हैं। पहले दौर में उन्होंने झांग को सीधे सेटों में हराया। दूसरे दौर में ड्ज़ुमहुर उनके सामने टिक नहीं सके और सेरुंडोलो ने दो घंटे से कम समय में मैच खत्म किया। तीसरे दौर में उन्होंने आंद्रे रूबलेव को भी सीधे सेटों में हराकर सबको चौंका दिया। इस मैच में उन्होंने दबाव के क्षणों में बेहतरीन खेल दिखाया और निर्णायक सेट में 0-2 से पिछड़ने के बावजूद वापसी की।


मौजूद आंकड़ों के अनुसार, सेरुंडोलो हेड-टू-हेड में ज्वेरेव के खिलाफ 3-2 से आगे हैं, हालांकि हार्ड कोर्ट पर वह अब तक ज्वेरेव को नहीं हरा पाए हैं। इसके बावजूद, मौजूदा फॉर्म को देखते हुए मुकाबला एकतरफा रहने की संभावना कम मानी जा रही है और गेम्स के लिहाज से मुकाबला करीबी रह सकता है।

प्रमुख खबरें

Iran-USA Tension: अमेरिकी वॉरशिप की घेराबंदी के बीच बंकर में ख़ामेनेई में शिफ्ट

T20 World Cup controversy: पाकिस्तान की भागीदारी पर सस्पेंस, PCB पर उठे सवाल

T20 World Cup के लिए पाकिस्तान टीम घोषित, लेकिन खेलने पर सरकार की नो एंट्री का सस्पेंस

T20 World Cup से बाहर होने के बाद शाकिब अल हसन का नाम, बीसीबी की रणनीति पर सवाल