Australia के बल्लेबाजी कोच ने कहा, भारत में आपको संभलकर खेलना होगा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 21, 2023

ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजी कोच माइकल डि वेनुटो ने मंगलवार को कहा कि दूसरे टेस्ट मैच में उनकी टीम ने स्कोरिंग रेट बढ़ाने का प्रयास करके बहुत बड़ी गलती की और उन्हें भारत में बहुत संभलकर खेलना चाहिए। भारत ने दिल्ली में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में छह विकेट से जीत दर्ज करके बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी बरकरार रखी। डि वेनुटो ने कहा कि पारी के पतन से पहले तक उनके बल्लेबाज रणनीति के अनुसार आगे बढ़ रहे थे। ऑस्ट्रेलिया ने 28 रन के अंदर अंतिम आठ विकेट गंवा दिए थे।

स्टीव स्मिथ के स्वीप शॉट खेलने के प्रयास में आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई और उसकी पूरी टीम 31.1 ओवर में 113 रन पर ढेर हो गई। भारत को 115 रन का लक्ष्य मिला जो उसने 26.4 ओवर में हासिल कर दिया। डि वेनुटो ने मंगलवार को यहां कहा,‘‘ निश्चित तौर पर हमारी रणनीति गलत हो गई थी। हमने अच्छी रणनीति बनाई थी लेकिन अगर खिलाड़ी रणनीति से इतर काम करेंगे तो उन्हें परेशानी झेलने होगी और हमने यही देखा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैच में निश्चित तौर पर तब हमारा पलड़ा थोड़ा भारी था और खिलाड़ियों को लगा कि अगर हम जल्दी 50 रन और बना लेते हैं तो टीम फायदे में रहेगी लेकिन इस देश में आप ऐसा नहीं कर सकते। हमने इस पर बात की थी, इसलिए ऐसा नहीं था कि यह कोई नई चीज थी।’’ डि वेनुटो ने कहा,‘‘ लेकिन दबाव में अजीबोगरीब चीजें हो जाती हैं और हमने देखा कि हमारे कई खिलाड़ी क्रीज पर जाते ही स्वीप शॉट खेल कर रन बटोरना चाहते हैं। ऐसा नहीं है कि यह बहुत निराशा की बात है लेकिन बल्लेबाजी के वे 90 मिनट अच्छे नहीं थे।’’

ऑस्ट्रेलिया के अधिकतर बल्लेबाजों ने स्वीप शॉट खेलने के प्रयास में अपने विकेट गवाएं और डि वेनुटो ने स्वीकार किया कि जो खिलाड़ी इसे खेलने में माहिर न हो उसके लिए यह जोखिम भरा हो सकता है। उन्होंने कहा,‘‘ यह निश्चित तौर पर स्पष्ट था कि हमने कहां गलती की। बल्लेबाजी में हमने एक तरह का ही तरीका अपनाया। आपको इस देश में संभलकर खेलते हुए आगे बढ़ना होता है। अगर अपनी रणनीति से भटकते हो तो फिर आप मुश्किल में पड़ जाओगे।’’

डि वेनुटो ने इस संबंध में सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा का उदाहरण दिया जिन्होंने पिछले साल पाकिस्तान में 150 से अधिक के औसत से रन बनाए थे और उसके बाद श्रीलंका में खेली गई श्रृंखला में भी अच्छा प्रदर्शन किया था। उन्होंने कहा,‘‘ उस्मान ने दिल्ली में पहली पारी में बहुत अच्छी बल्लेबाजी की तथा पाकिस्तान और उपमहाद्वीप के अन्य देशों में भी उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया। यह (स्वीप शॉट) उनके खेल का हिस्सा है लेकिन उन्हें भी उसके लिए उपयुक्त गेंद का चयन करना होगा।’’ इस बीच ऑस्ट्रेलिया की टीम के अधिकतर सदस्यों ने कुछ दिन का अवकाश लिया है। उसके कुछ खिलाड़ी ताजमहल देखने के लिए आगरा जा रहे हैं तो कुछ गोल्फ खेल रहे हैं।

प्रमुख खबरें

London Mayor Election: लंदन का मेयर कौन? आज भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला, सादिक खान को चुनौती दे रहे दिल्ली के तरुण गुलाटी

लॉन्च होने जा रही Bajaj Pulsar NS400, जानें क्या होगा खास और कितनी है कीमत

झारखंड कांग्रेस का X अकाउंट क्यों कर दिया गया सस्पेंड? जानें कौन सा फेक वीडियो पोस्ट करने पर गिरी गाज

कांग्रेस नेता Vikramaditya Singh ने भाजपा की Kangana Ranaut को खुली बहस की चुनौती दी