ऑस्ट्रेलिया में बड़े पैमाने पर शादी समारोह रद्द, 900 से अधिक लोग संक्रमित

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 21, 2020

सिडनी। सिडनी के समीप एक शादी समारोह से जुड़े कोरोना वायरस के 35 मामले सामने आए हैं और सरकार के नए कदमों से ऑस्ट्रेलिया के अरबों डॉलर के शादी उद्योग को नुकसान पहुंचा है तथा कई दुखी जोड़ों को अपनी शादी रद्द करनी पड़ी है।

इसे भी पढ़ें: अमेरिका के बड़े शहरों में आवागमन पूरी तरह बंद, ट्रम्प ने कहा: हम जीत रहे हैं जंग

कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए इस सप्ताह 100 से अधिक लोगों के एकत्रित होने पर पाबंदियां लगा दी गई। नए नियमों के तहत घर के अंदर के कार्यक्रमों में प्रति व्यक्ति कम से कम चार वर्ग मीटर जगह होनी चाहिए जबकि सरकार ने लोगों को एक-दूसरे से कम से कम एक मीटर दूर रहने की सलाह दी है।

इसे भी पढ़ें: निर्भया के दोषियों की फांसी पर बोला UN- ‘सजा-ए-मौत पर लगाएं रोक ’

इस वैश्विक महामारी और नए नियमों से शादी उद्योग को भारी नुकसान पहुंचा है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि इस महीने की शुरुआत में दक्षिण सिडनी में कोरोना वायरस के कुल 35 मामलों का पता चला। ये संक्रमित लोग एक शादी समारोह से शामिल हुए थे।

इसे भी पढ़ें: पहली बार वुहान में कोरोना का एक भी केस नहीं,WHO ने बताया दुनिया के लिए एक नई उम्मीद

 आस्ट्रेलिया ने शनिवार को संक्रमण के 900 से अधिक मामलों की पुष्टि की जिसमें से सात लोगों की मौत हो चुकी है। इस बीच, ऑस्ट्रेलिया ने कोरोना वायरस के कारण बड़ी संख्या में लोगों के एकत्रित होने पर रोक लगाने के बावजूद भारी भीड़ एकत्रित होने के बाद शनिवार को सिडनी के बूंदी समुद्र तट को बंद कर दिया।

प्रमुख खबरें

BJP सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर, 40 फीसदी तक कमीशन लिया जा रहा : Digvijay Singh

Pune luxury car हादसा : आरोपी नाबालिग के पिता और बार के खिलाफ होगा मामला दर्ज

Bihar: Prime Minister Modi को वोट नहीं देने की अपील करने के आरोप में शिक्षक को जेल

Himachal में Congress सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी : Sukhwinder Singh Sukhu