ऑस्ट्रिया के वित्त मंत्री का सीतारमण से सहयोग मजबूत करने का आह्वान

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 11, 2025

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ऑस्ट्रिया के वित्त मंत्री के साथ मुलाकात में निवेश और सहयोग के अवसरों पर चर्चा की जबकि ऑस्ट्रिया ने नए अमेरिकी शुल्क से उपजे तनाव का हवाला देते हुए साझेदार देशों के साथ आर्थिक सहयोग को मजबूत करने का आग्रह किया।

ऑस्ट्रियाई संघीय वित्त मंत्रालय ने राजधानी वियना में वित्त मंत्री मार्कस मार्टरबाउर और सचिव बारबरा ईबिंगर-मिडल के साथ बृहस्पतिवार को हुई सीतारमण की बैठकों पर जारी बयान में यह जानकारी दी।

बयान के मुताबिक, मार्टरबाउर ने सीतारमण से कहा, अमेरिका की शुल्क और व्यापार नीतियां यूरोपीय और ऑस्ट्रियाई अर्थव्यवस्थाओं पर दबाव डाल रही हैं। इससे सभी साझेदार देशों के साथ आर्थिक सहयोग को मजबूत करना और नवाचार-संचालित सहयोग को बढ़ावा देना और भी महत्वपूर्ण हो जाता है।

उन्होंने भारत को जी20 समूह के देशों में सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बताते हुए कहा, इसके सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की अनुमानित वृद्धि दर छह प्रतिशत से अधिक है। यदि व्यापार निष्पक्ष और टिकाऊ परिस्थितियों में होता है, तो दोनों साझेदारों को लाभ होगा।

बयान में कहा गया है कि भारत और ऑस्ट्रिया में स्टार्टअप कंपनियों के बीच खासकर वित्त-प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में निवेश और सहयोग के अवसर सीतारमण की वियना यात्रा के दौरान चर्चा के मुख्य क्षेत्रों में से थे।

सीतारमण ने इलेक्ट्रिक परिवहन और सेमीकंडक्टर क्षेत्रों में राष्ट्रीय निवेश और अवसंरचना कोष के जरिये दोनों देशों की स्टार्टअप कंपनियों के बीच खासकर वित्त प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में निवेश एवं व्यापार सहयोग के अवसरों के बारे में बताया।

ऑस्ट्रिया के वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा, भारतीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भारतीय अर्थव्यवस्था के प्रमुख पहलुओं, प्रमुख सुधारों और नीतिगत उपायों के बारे में जानकारी दी।

बैठक में बारबरा ईबिंगर-मिडल ने कहा, भारत जैसी अर्थव्यवस्था के साथ सहयोग और व्यापार संबंध हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। सीतारमण के साथ आदान-प्रदान ऑस्ट्रिया और भारत के बीच गहन सहयोग की व्यापक क्षमता को रेखांकित करता है।

इस बीच, भारतीय वित्त मंत्रालय ने कहा कि सीतारमण ने मार्टरबाउर को एक व्यापार प्रतिनिधिमंडल के साथ भारत आने के लिए आमंत्रित किया है। सीतारमण यूरोपीय देशों के अपने दौरे के क्रम में इस समय ऑस्ट्रिया पहुंची हुई हैं। इसके पहले वह ब्रिटेन की यात्रा पर थीं।

प्रमुख खबरें

मनरेगा को बदलना ‘ऐतिहासिक गलती’ है, सचिन पायलट ने नई योजना VB-G RAM G का किया विरोध

Jagannath Rath Yatra Row | परंपरा से खिलवाड़! पुरी जगन्नाथ मंदिर ने PM मोदी का खींचा ध्यान, बेवक्त रथ यात्रा रोकने की अपील

गुजरात की GIFT City में शराबबंदी खत्म, सरकार ने दी पीने और पिलाने की अनुमति, परमिट की जरूरत खत्म

Delhi Dwarka Murder Case | दिल्ली के द्वारका में महिला की गला घोंटकर हत्या, लापता पति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज