मेकअप के दौरान बचें इन गलतियों से, वरना पछताना पड़ेगा

By मिताली जैन | Dec 29, 2018

मेकअप करने से ज्यादा जरूरी होता है उसे सही तरह से अप्लाई करना। मेकअप जहां एक ओर आपको खूबसूरत दिखा सकता है, वहीं अगर इसके इस्तेमाल के दौरान कुछ गलतियां की जाएं, तो इससे लोगों के बीच आपका मजाक भी बन सकता है। मेकअप के दौरान की गई गलतियां आपकी इमेज पर भारी पड़ सकती हैं। तो चलिए जानते हैं ऐसी ही कुछ गलतियों के बारे में−

 

इसे भी पढ़ेंः भोजन का स्वाद भी बढ़ाता है प्याज और सौंदर्य भी निखारता है

 

जरूरत से ज्यादा क्लीनिंग

मेकअप की शुरूआत में हमेशा फेस को वॉश या क्लींजर की मदद से क्लीन करने की सलाह दी जाती है। ताकि मेकअप सही तरह से अप्लाई किया जा सके। लेकिन अगर फेस को ओवर क्लीन किया जाता है तो इससे न सिर्फ स्किन बल्कि मेकअप भी रूखा व फटा दिखता है। इसलिए अगर आपको मॉइश्चराइजर व फाउंडेशन इस्तेमाल करने के बाद भी स्किन डाई व फलेकी नजर आती है तो फेस को ओवरवॉश करना बंद करें। एक दिन में फेस को दो बार क्लीन करना पर्याप्त है।

 

इसे भी पढ़ेंः सर्दियों में होठ फटने की समस्या से परेशान हैं तो अपनाएं यह टिप्स

 

डाई स्किन पर मेकअप

कुछ महिलाएं पहले फेस का बेस तैयार नहीं करती और डाई स्किन पर ही मेकअप करना शुरू कर देती हैं। ऐसी गलती भूल से भी न करें। इससे मेकअप बेहद अजीब, डल, क्रैक्ड व थका हुआ नजर आता है। इसलिए मेकअप से पहले स्किन को अच्छे से हाइडेट करें। इसके लिए स्किन को क्लीन करने के बाद पहले उसे मॉइश्चराइज और फिर फाउंडेशन अप्लाई करें। 

 

मौसम का ख्याल

जिस प्रकार मौसम बदलने पर पूरी जीवनशैली बदल जाती है, ठीक उसी प्रकार मौसम के अनुरूप मेकअप प्रॉडक्ट का प्रयोग करना चाहिए। अगर मेकअप प्रॉडक्ट के चयन में गड़बड़ी होती है तो कभी भी आपको परफेक्ट लुक नहीं मिलता। उदाहरण के तौर पर, गर्मी में पसीना अधिक आता है, इसलिए वाटरप्रूफ, लॉन्ग लास्टिंग व पाउडर बेस्ड मेकअप इस्तेमाल करना जरूरी होता है। ठीक उसी तरह, सर्दी का मौसम स्किन की नमी छीन लेता है, इसलिए ऐसे प्रॉडक्ट चुनें, जो स्किन को हाइडेट रखें। मसलन, ठंड में पाउडर फाउंडेशन के स्थान पर क्रीम व लिक्विड फाउंडेशन का इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है।

 

इसे भी पढ़ेंः इस तरह इस्तेमाल करिये फेस प्राइमर, मिलेगा परफेक्ट लुक

 

फेस को करें बैलेंस

मेकअप के दौरान एक बेसिक रूल हमेशा फॉलो करना चाहिए। आपका मेकअप ऐसा होना चाहिए, जो फेस को बैलेंस करें। उदाहरण के तौर पर, आंखों व लिप्स में से किसी एक को ही ज्यादा हाईलाइट करें ताकि फेस बैलेंस हो जाए। अगर आप स्मोकी या लाउड आई मेकअप कर रही हैं तो लिपस्टिक शेड लाइट रखें। वहीं अगर लिपस्टिक कलर्स काफी ब्राइट व लाउड हैं तो आई मेकअप मिनिमम होना चाहिए। जो महिलाएं ऐसा नहीं करती, उनका मेकअप व चेहरा देखने में काफी अजीब लगता है।

 

मिताली जैन

प्रमुख खबरें

SRH vs LSG: लखनऊ के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद ने 58 गेंदों में चेज किया 166 रनों का टारगेट, ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की बेहतरीन पारी

Aurangabad और Osmanabad का नाम बदलने पर अदालत के फैसले का मुख्यमंत्री Shinde ने किया स्वागत

तीन साल में पहली बार घरेलू प्रतियोगिता में भाग लेंगे Neeraj Chopra, Bhubaneswar में होगा आयोजन

Israel ने Gaza में मानवीय सहायता पहुंचाने के लिए एक अहम क्रॉसिंग को फिर से खोला