भारत में संस्कृति और परंपराओं के प्रति बढ़ी जागरूकता: जयशंकर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 10, 2025

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को कहा कि लंबे समय से उपेक्षित रही परंपराएं और विरासत अब पुनर्जीवित हो गई हैं, अधिक भाषाओं को शास्त्रीय दर्जा प्राप्त है तथा भारतीय आदतों और प्रथाओं को नया प्रोत्साहन और गति मिल रही है।

जयशंकर ने कहा कि इसका सार यह है कि इंडिया आज पहले से ज्यादा भारत बन चुका है। जयशंकर ने यहां आईसीसीआर की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद (आईसीसीआर) इस परिवर्तन को मान्यता देता है और मुझे पूरा विश्वास है कि यह इसे अपने भविष्य के कार्यों में शामिल करेगा।’’

आईसीसीआर विदेश मंत्रालय के अंतर्गत आता है। विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा, किसी भी संस्था के लिए75 साल विकास और विस्तार का महत्वपूर्ण समय होता है...।’’

उन्होंने यह भी कहा कि यह समय और भी महत्वपूर्ण हो जाता है, खासकर उस परिवेश को देखते हुए जिसमें ये संस्थाएं काम करती हैं। जयशंकर ने कहा, इस अवधि में हमारा राष्ट्र और हमारा समाज काफी बदल गया है। आज हम अपनी पहचान व्यक्त करने और इसकी समझ को बढ़ावा देने के मामले में पहले की तुलना में अधिक आश्वस्त, प्रामाणिक और प्रतिबद्ध हैं।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आज देश में हमारी संस्कृति, विरासत और परंपराओं के प्रति जागरूकता काफी बढ़ गई है। जयशंकर ने कहा, वास्तव में हम अपनी परंपराओं के कई पहलुओं पर गर्व महसूस करते हैं, जो अब कई पहल और योजनाओं में दिख रहे हैं। उदाहरण के तौर पर, हमारे पर्यटन को बढ़ावा देना और विश्व धरोहर स्थलों की संख्या में वृद्धि इनमें शामिल हैं।

प्रमुख खबरें

Vishwakhabram: Modi Putin ने मिलकर बनाई नई रणनीति, पूरी दुनिया पर पड़ेगा बड़ा प्रभाव, Trump समेत कई नेताओं की उड़ी नींद

Home Loan, Car Loan, Personal Loan, Business Loan होंगे सस्ते, RBI ने देशवासियों को दी बड़ी सौगात

सोनिया गांधी पर मतदाता सूची मामले में नई याचिका, 9 दिसंबर को सुनवाई

कब से सामान्य होगी इंडिगो की उड़ानें? CEO का आया बयान, कल भी हो सकती है परेशानी