एक्सिस बैंक का शुद्ध मुनाफा दूसरी तिमाही में 83 प्रतिशत बढ़ा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 02, 2018

नयी दिल्ली। निजी क्षेत्र के एक्सिस बैंक का शुद्ध मुनाफा चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में 83 प्रतिशत उछलकर 790 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कंपनी ने जारी बयान में बताया कि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में उसे 432 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था। कंपनी ने कहा कि आलोच्य तिमाही के दौरान उसकी कुल आय 13,820.62 करोड़ रुपये से बढ़कर 15,959.37 करोड़ रुपये पर पहुंच गयी। इस दौरान ब्याज से प्राप्त आय 15 प्रतिशत बढ़कर 2,542 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

 

बैंक ने बताया कि इस दौरान उसकी संपत्ति की गुणवत्ता में सुधार हुआ है। बैंक का शुद्ध एनपीए 3.12 प्रतिशत से कम होकर 2.54 प्रतिशत पर आ गया। हालांकि एकीकृत एनपीए 5.90 प्रतिशत से मामूली बढ़कर 5.96 प्रतिशत पर पहुंच गया। एनपीए के लिये प्रावधान भी 3,140.41 करोड़ रुपये से कम होकर 2,927.38 करोड़ रुपये पर आ गया। बंबई शेयर बाजार में बैंक का शेयर 1.26 प्रतिशत बढ़कर 609.95 रुपये पर बंद हुआ।

 

प्रमुख खबरें

Maharashtra के सांगली में एहतियात के तौर उतरा गया सेना का हेलीकॉप्टर, कोई हताहत नहीं

Delhi के करावल नगर में चिकित्सक की चाकू मारकर हत्या

Sawai Madhopur में सड़क हादसे में कार में सवार परिवार के छह लोगों की मौत

राहुल गांधी ने रायबरेली से चुनाव मैदान में उतरकर अपनी बहन का हक छीना: Mohan Yadav