भोपाल में बने दीयों से रोशन होएंगे अयोध्या और मथुरा के मंदिर, कलेक्टर ने दी जानकारी

By Suyash Bhatt | Oct 28, 2021

भोपाल। राजधानी भोपाल के दीयों से अयोध्या और मथुरा रोशन होंगे। जिले की स्व सहायता समूह 15 लाख इको फ्रेंडली दीये बना रही हैं। इन दीयों को उत्तर प्रदेश के अयोध्या और मथुरा भेजा जाएगा। जहां मंदिर इन दीये से रोशन होंगे।

इसे भी पढ़ें:हनीट्रैप कांड में हुआ है बड़ा खुलासा, 8 लोगों को भेजा गया है नोटिस 

दरअसल भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया ने जानकारी देते हुए कहा है कि भोपाल के ग्रामीण क्षेत्रों में स्व सहायता समूह की 1000 महिलाएं 15 लाख इको फ्रेंडली दियों का निर्माण कर रही हैं। इन दीयों को गोबर, मुल्तानी मिट्टी और गेहूं के आटे के मिश्रण से बनाया जा रहा है।

उन्होंने आगे कहा कि कुल 15 लाख दीयों में से 11 लाख दीये उत्तर प्रदेश के अयोध्या और 4 लाख दीये मथुरा भेजे जाएंगे। भोपाल में बनने वाली इको फ्रेंडली दीपक पूरे देश की सुर्खियों में आ जाएंगे। देश के सभी प्रसिद्ध मंदिरों में साल भर जलाए जाने वाले दीपक भोपाल से बना कर भेजे जा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:प्रॉपर्टी डीलर के जहर खाने के बाद कांग्रेस विधायक समेत चार पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला हुआ दर्ज 

आपको बता दें कि वह मध्य प्रदेश में भोपाल सहित ग्वालियर, दतिया, मुरैना, रीवा, रतलाम, झाबुआ, मंदसौर, शिवपुरी जिलों में दीये में वोकल फॉर लोकल के तहत किसी भी तरह का टैक्स नहीं लेने का निर्णय लिया है।

प्रमुख खबरें

Secure Relationship Tips । बारिश में मजबूत छाते की तरह है रिश्ते में सुरक्षा की भावना । Expert Advice

Kejriwal ने क्या आतंकी संगठन से लिए 16 मिलियन डॉलर, NIA जांच की सिफारिश

Odisha Assembly Elections 2024: हिंजली सीट पर CM पटनायक को BJP और कांग्रेस से मिल रही कड़ी टक्कर

T20 World Cup के लिए टीम इंडिया की जर्सी आई सामने, नए कलेवर के साथ नजर आएगी रोहित ब्रिगेड- Video