प्रॉपर्टी डीलर के जहर खाने के बाद कांग्रेस विधायक समेत चार पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला हुआ दर्ज

Ajab singh kushwah
Suyash Bhatt । Oct 27 2021 4:44PM

पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में सीताराम शर्मा के बेटे मनोज शर्मा ने दावा किया है कि कुशवाह ने ग्वालियर के विक्रम नगर और सोहन नगर इलाकों में सरकारी जमीन पर फर्जी कॉलोनियां बना ली हैं।

भोपाल। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में सोमवार रात प्रॉपर्टी डीलर सीताराम शर्मा ने कांग्रेस विधायक अजब सिंह कुशवाह के घर के सामने जहरीला पदार्थ निगल लिया था। और बुधवार को उसकी मौत हो गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक सीताराम शर्मा की शिकायत के बाद कुशवाह के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया जा चुका है।

इसे भी पढ़ें:रेत कंपनी के रॉयल्टी ऑफिस में हुई तोड़फोड़, वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल 

दरअसल पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में सीताराम शर्मा के बेटे मनोज शर्मा ने दावा किया है कि कुशवाह ने ग्वालियर के विक्रम नगर और सोहन नगर इलाकों में सरकारी जमीन पर फर्जी कॉलोनियां बना ली हैं। मनोज ने दावा किया कि सीताराम शर्मा ने कुशवाह से भूखंड खरीदे थे लेकिन उन्हें भूखंडों का कब्जा नहीं दिया गया।

मनोज ने अपनी शिकायत में दावा किया मेरे पिता ने भूखंडों के खिलाफ कुशवाह को 1.86 करोड़ रुपये का भुगतान किया था।

इसे भी पढ़ें:फॉर्म हाउस में 40 जुआरियों की महफिल, शराब सहित कई आइटम मिलते है मुफ्त 

सोमवार की रात शर्मा अपने पैसे वापस मांगने के लिए कालपी ब्रिज मोहल्ले स्थित कुशवाह के घर गया था। जब कुशवाह ने उनसे मिलने से इनकार किया तो शर्मा ने जहरीला पदार्थ खा लिया। उसे जया आरोग्य अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि कुशवाह, उनके दामाद रंजीत सिंह और तीन अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि शर्मा के मृत्युपूर्व बयान और उनके बेटे के बयान के आधार पर मामला दर्ज किया गया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़