रामनगरी अयोध्या में 200 करोड़ का राजकोषीय नुकसान? ऑडिट रिपोर्ट से भ्रष्टाचार के बड़े संकेत, विपक्ष ने सरकार पर उठाए सवाल

By रेनू तिवारी | Oct 16, 2025

अयोध्या नगर निगम की ऑडिट रिपोर्ट में उजागर 200 करोड़ रुपये की वित्तीय अनियमितताओं ने राज्य सरकार को जवाबदेही के कटघरे में खड़ा कर दिया है। महापौर ने भले ही सभी ऑडिट आपत्तियों का बिंदुवार जवाब देने और कमी पाए जाने पर दोषी अधिकारियों को दंडित करने का आश्वासन दिया है, लेकिन यह मामला अब यूपी की राजनीति में प्रमुख बहस का मुद्दा बन गया है।

इसे भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा दावा: पीएम मोदी ने कहा भारत रोकेगा रूसी तेल खरीद, क्या दिल्ली बदलेगी नीति?

 

अयोध्या नगर निगम में कथित अनियमितताओं की वजह से उत्तर प्रदेश सरकार को लगभग 200 करोड़ रुपये के नुकसान होने संबंधी एक ऑडिट रिपोर्ट से प्रदेश में राजनीतिक आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। अधिकारियों ने बताया कि अयोध्या संभाग के स्थानीय निधि लेखा परीक्षा विभाग के उप निदेशक की वित्त वर्ष 2023-24 की एक हालिया ऑडिट रिपोर्ट में अयोध्या नगर निगम में कथित वित्तीय अनियमितताओं और उसके परिणामस्वरूप राज्य सरकार को कथित तौर पर करीब 200 करोड़ रुपये के नुकसान का खुलासा हुआ है।

ऑडिट रिपोर्ट में अनियमितताओं की ओर इशारा किया गया है, जिनमें राज्य अनुदानों का दुरुपयोग, बजट का दुरुपयोग, विभिन्न विभागों में अनियमित भुगतान और यहां तक कि एक काली सूची में डाली गई कंपनी को भुगतान भी शामिल है। अधिकारियों के अनुसार, रिपोर्ट शहरी विकास सचिव, महालेखाकार और अयोध्या के शीर्ष अधिकारियों, जिनमें संभागीय आयुक्त राजेश कुमार भी शामिल हैं, को भेज दी गई है। उन्होंने रिपोर्ट को कार्रवाई के लिए नगर आयुक्त जयेंद्र कुमार को भेज दी है।

इसे भी पढ़ें: Hyundai India का मेगा प्लान: 2030 तक 26 मॉडल, मार्केट पर कब्जे की दमदार तैयारी

इस बीच, अयोध्या के महापौर गिरीश पति त्रिपाठी ने आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि नगर निगम ऑडिट आपत्तियों का समय पर समाधान करेगा। उन्होंने पुष्टि की कि विभाग सभी आपत्तियों का बिंदुवार जवाब तैयार कर रहा है और आश्वासन दिया कि ‘‘यदि कोई कमी पाई जाती है, तो दोषी अधिकारियों को दंडित किया जाएगा।’’

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व मंत्री पवन पांडे ने एक संवाददाता सम्मेलन में महापौर पर बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया। पांडे ने आरोप लगाया कि ऑडिट में जिन संदिग्ध खर्चों का ज़िक्र किया गया है, वे जनवरी 2024 में आयोजित राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के दौरान किए गए थे।

महापौर त्रिपाठी ने समाजवादी पार्टी पर पलटवार करते हुए भ्रष्टाचार के आरोपों को ‘‘निराधार और पूर्वाग्रह से ग्रस्त’’ बताया। उन्होंने सपा पर अयोध्या के विकास से नाखुश होने का आरोप लगाया और दावा किया कि उनकी ‘‘बेदाग छवि’ को धूमिल करने की साजिश रची जा रही है।

News Source - PTI information  

प्रमुख खबरें

Nelson Mandela Death Anniversary: दक्षिण अफ्रीका के पहले अश्वेत राष्ट्रपति थे नेल्सन मंडेला, रंगभेद के खिलाफ लड़ी थी लंबी लड़ाई

Indigo Flights Cancellation | Delhi Airport पर IndiGo की दोपहर 3 बजे तक सभी उड़ानें रद्द! 500 से ज़्यादा उड़ानें प्रभावित, दूसरी एयरलाइंस ने बढ़ाया किराया

हजारों यात्री फंसे, Indigo संकट पर कांग्रेस का हल्ला बोल! Rahul Gandhi बोले - सरकार के एकाधिकार मॉडल ने मचाई तबाही

Indigo का हाल हुआ बेहाल! 3 दिनों में 1,000 से ज़्यादा उड़ानें रद्द, तत्काल टिकट का रेट छूने लगा आसमान, एयरपोर्ट पर फंसे यात्री