स्वस्थ भारत सृजित करने की यात्रा में आयुष्मान भारत योजना मील का पत्थर: पीएम मोदी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 15, 2019

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आयुष्मान भारत योजना को ‘स्वस्थ भारत’ की दिशा में मील का पत्थर बताते हुए मंगलवार को कहा कि इस योजना के तहत एक वर्ष में 50 लाख से अधिक नागरिकों ने नि:शुल्क उपचार का लाभ उठाया है। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘ स्वस्थ भारत सृजित करने की यात्रा में आयुष्मान भारत योजना मील का पत्थर। यह प्रत्येक भारतीय के लिये गर्व की बात है कि एक वर्ष में 50 लाख नागरिकों ने नि:शुल्क उपचार का लाभ उठाया। इसका श्रेय आयुष्मान भारत योजना को जाता है। ’’

उन्होंने कहा कि उपचार के अलावा यह योजना अनेक भारतीयों का सशक्तिकरण कर रही है।  गौरतलब है कि आयुष्मान भारत योजना मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है जिसका उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को स्वास्थ्य बीमा मुहैया कराना है। 

प्रमुख खबरें

पवन सिंह को लॉरेंस बिश्नोई ने धमकी नहीं दी, गैंगस्टर हरि बॉक्सर ने कहा- हम तो उन्हें जानते तक नहीं

ED ने महाराष्ट्र में ISIS से जुड़े मॉड्यूल के 40 से अधिक ठिकानों पर की छापेमारी, 9.7 करोड़ रुपये जब्त

Delhi AQI: गंभीर स्थिति में पहुंची दिल्ली की वायु गुणवत्ता, CAQM ने लगाया GRAP 4

Goa Nightclub Fire Tragedy : नियमों की अनदेखी पड़ी भारी, गोवा के दो नाइट क्लब सील