आयुष्मान खुराना की को-एक्टर रिंकू सिंह निकुंभ का कोरोना से निधन, बहन ने दी जानकारी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 05, 2021

मुंबई। ‘ड्रीम गर्ल’ फिल्म में आयुष्मान खुराना के साथ नजर आईं अभिनेत्री रिंकू सिंह निकुंभ का असम के एक अस्पताल में कोविड-19 संबंधी जटिलताओं की वजह से निधन हो गया। उनकी रिश्तेदार चंदा ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अभिनेत्री 35 साल की थीं। निकुंभ 25 मई को संक्रमित पाई गई थीं और शुरू में वह घर में पृथकवास में रह रही थीं लेकिन बाद में उन्हें तेजपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया और दो जून को उनका निधन हो गया। चंदा ने बताया, ‘‘ संक्रमित पाए जाने के बाद उसने घर में ही रहने का फैसला किया था।

इसे भी पढ़ें: सुजॉय घोष के साथ फिल्म ‘उमा’ में काम करेंगी अदाकारा काजल अग्रवाल

25 मई से 28 मई तक उसे तेज बुखार था। इसके बाद हमने तत्काल उसे अस्पताल में भर्ती कराने का निर्णय लिया। उसे अगले दिन आईसीयू में भेज दिया गया। उसने हमें बताया था कि वह काफी कमजोरी महसूस कर रही है। इसके अलावा वह अस्थमा से पीड़ित थी और सांस लेने संबंधी दिक्कतें थीं। उसका ऑक्सीजन स्तर गिर गया और दो जून को सुबह पांच बजे उसकी मौत हो गई।’’ उन्होंने बताया कि निकुंभ ने टीके की पहली खुराक सात मई को ली थी। अभिनेत्री अंतिम बार आदर जैन की फिल्म ‘हेल्लो चार्ली’ में नजर आई थीं।

प्रमुख खबरें

भारत में परमाणु ऊर्जा क्षेत्र निजी कंपनियों के लिए खुला, संसद से नया कानून पास

Bangladesh: शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद ढाका में हिंसा, भारत-बांग्लादेश रिश्तों पर असर

निफ्टी और सेंसेक्स में चार दिन बाद तेजी, वैश्विक संकेतों से बाजार को सहारा

Adani Group का बड़ा दांव: एयरपोर्ट कारोबार में पांच साल में ₹1 लाख करोड़ निवेश की योजना