केशव मौर्य पर आजम खान का विवादित बयान- खैरात और भीख के नंबर से... डिप्टी सीएम ने ऐसे किया पलटवार

By अंकित सिंह | Jun 21, 2022

उत्तर प्रदेश में 2 लोकसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां लगातार तेज है। आजमगढ़ और रामपुर में हो रहे उपचुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी और भाजपा के बीच जबरदस्त वार पलटवार का दौर जारी है। भाजपा की ओर से उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य प्रत्याशियों के लिए प्रचार कर रहे हैं। इन सबके बीच केशव मौर्य रामपुर में भी प्रचार करने पहुंचे थे। रामपुर को आजम खान का गढ़ बताया जाता है। इन्हीं केशव मौर्य के लिए आजम खान ने सख्त शब्दों का प्रयोग करते हुए विवादित बयान दे दिया। आजम खान ने साफ तौर पर कहा कि विधानसभा में हारने वाले को खैरात और भीख में डिप्टी सीएम बनाया गया है। उसने अपने ही भगवान की तौहीन की है। आजम खान ने डिप्टी सीएम पर हमला करते हुए यह भी कहा कि उसने कहा है कि रामराज रहेगा, अब्दुल्ला राज नहीं रहेगा। अरे कौन कहता है अब्दुल्ला राज आए। अब्दुल्ला को तो जिल्लत, तबाही और बर्बादी के सिवा कुछ नहीं मिलेगा। उसे जेल मिलेगी।

 

इसे भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश : अग्निपथ योजना के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन, अब तक 387 लोग गिरफ्तार


अब इसी को लेकर केशव प्रसाद मौर्य ने भी पलटवार कर दिया है। केशव प्रसाद मौर्य ने एक ट्वीट के जरिए साफ तौर पर कहा है कि आजम खान का दिमाग खराब हो गया है। अपने ट्वीट में केशव मौर्य ने लिखा कि विधायक श्री मोहम्मद आज़म खान का रामपुर और आजमगढ के उपचुनाव में भाजपा की जीत सपा की हार की संभावना को देखते हुए मानसिक संतुलन बिगड़ गया है। प्रचार की जगह इलाज करायें ज़हर न उगलें। मैंने रामपुर में कहा था रामराज आयेगा, आज़म राज जाएगा, गुंडाराज जायेगा, यूपी में अब दंगा नहीं विकास होगा! आपको बता दें कि 23 जून को दोनों ही सीटों पर उपचुनाव होने हैं। आजम खान के लोकसभा सदस्य के तौर पर इस्तीफा देने के बाद रामपुर सीट खाली हुई थी जबकि अखिलेश यादव ने आजमगढ़ से लोकसभा सांसद के तौर पर अपना इस्तीफा दे दिया था।

 

इसे भी पढ़ें: अलीगढ़ में 9 कोचिंग संचालकों को भेजा गया जेल, दर्ज हुईं 4 FIR, बवाल के बाद चला पुलिस का डंडा, सोशल मीडिया ग्रुप्स की हो रही जांच


प्रदेश सरकार तानाशाही भरे अंदाज में काम कर रही है : आजम खान

इससे पहले समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता और रामपुर के विधायक आजम खान ने उत्तर प्रदेश सरकार पर तानाशाही भरे अंदाज में काम करने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि सरकार की कार्यप्रणाली का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन पर और उनके परिवार पर मुर्गी चोरी, बकरी चोरी, शराब दुकान लूटने जैसे आरोप लगाये हैं। खान ने एक तरफ जहां अपना दर्द बयां किया, वहीं दूसरी ओर भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने दावा किया कि जेल में उन्हें एड़िया रगड़ने के लिए मजबूर किया गया ताकि वे आत्महत्या कर लें अथवा सरकार के सामने घुटनें टेक दें, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जो हालात हैं, उससे अच्छी तानाशाही होती है। सपा के वरिष्ठ नेता ने अग्निपथ योजना को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि अग्निपथ योजना में युवाओं का कितना हित है, ये सामने दिखाई दे रहा है, जो इस पर आंदोलन कर रहे हैं। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मेरे कहने से न योजना शुरू हुई है और न ही बंद होगी। उन्होने कहा कि सरकार किसानों के बाद अब युवाओं को ठगने जा रही है।

प्रमुख खबरें

विकास ही मुख्य मुद्दा, पीएम हिन्दू-मुसलमान नहीं कर रहे, बल्कि विपक्षी दलों की सच्चाई बता रहे : Pushkar Singh Dhami

Hungary में डेन्यूब नदी में नौका दुर्घटना में दो लोगों की मौत, पांच लापता

Congress ने 70 साल तक Article 370 को बरकरार रखा, Uttar Pradesh में अमित शाह ने विपक्ष पर साधा निशाना

Jolly LLB 3 का राजस्थान शेड्यूल पूरा करने के बाद, अक्षय कुमार और अरशद वारसी बाइक की सवारी पर निकले, देखें वीडियो