रामपुर अनाथालय भूमि मामले में गवाहों को वापस बुलाने की आजम खान की अर्जी खारिज

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 31, 2025

रामपुर में एक विशेष एमपी-एमएलए अदालत ने समाजवादी पार्टी (सपा) नेता आजम खान की कानूनी टीम द्वारा दायर तीन अर्जियों को खारिज कर दिया है, जिसमें 2019 के रामपुर अनाथालय भूमि विवाद से संबंधित मामलों में अभियोजन पक्ष के गवाहों को वापस बुलाने की मांग की गई थी। एक वकील ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

इन मामलों में वक्फ की जमीन पर बने मकानों को जबरन गिराने, भैंस और बकरियां चुराने सहित लूटपाट के आरोप भी शामिल हैं। ये 2019 में खान के खिलाफ दर्ज एक दर्जन मामलों में शामिल हैं।

जिला सरकारी वकील सीमा सिंह राणा के अनुसार, मुकदमा वर्तमान में अभियोजन पक्ष के साक्ष्य चरण में है। उन्होंने कहा कि जब अभियोजन पक्ष अपना मामला पेश कर रहा था, तब खान के वकीलों ने पहले ही जिरह किये जा चुके गवाहों को वापस बुलाने का अनुरोध करते हुए तीन अलग अर्जियां दायर कीं। उन्होंने कहा कि अभियोजन पक्ष ने इस कदम पर आपत्ति जताई और अदालत ने तीनों अर्जियों को खारिज कर दिया। वकील ने बताया कि मामले की अगली सुनवाई दो जून को होगी।

प्रमुख खबरें

लोकतंत्र की खूबसूरत तस्वीर! पीएम मोदी-राजनाथ सिंह के साथ प्रियंका गांधी ने की चाय पर चर्चा, देखें Video

बांग्लादेश में मचा था बवाल, इधर ट्रेन पर चुपचाप ये क्या लाई भारतीय सेना, अब शुरू होगा असली खेल!

Bangladesh जल उठा, Sharif Osman Bin Hadi की हत्या के बाद हालात हुए बेकाबू, India के लिए 1971 के बाद सबसे बड़ी चुनौती खड़ी हुई

Sansad Diary: राज्यसभा और लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, जानें कितना हुआ कामकाज