आजमगढ़ में मकान मालिक ने विवाद में चलाई गोली, किराएदार दंपती की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 29, 2020

आजमगढ। कोतवाली क्षेत्र के बदरका मोहल्ले में मकान मालिक ने विवाद में गोली चलाई जिसमें घायल किराएदार दंपती की मौत हो गई है। पुलिस अधीक्षक नगर पंकज पांडेय ने शुक्रवार को बताया कि संजीव सिंह अपनी पत्नी साधना सिंह और बच्चे के साथ शहर कोतवाली के एटलस टैंक स्थित बदरका मुहल्ले में राकेश राय के मकान में किराये पर रहते थे। पांडेय ने बताया कि लाकडाउन होने की वजह से किरायेदार परिवार आर्थिक तंगी से गुजर रहा था। 

इसे भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में एम्बुलेंस और पुलिस दल पर पथराव करने वाले गिरफ्तार

उन्होंने आठ साल के बेटे को करीब एक सप्ताह पूर्व अपने गांव भेज दिया था जबकि संजीव और उनकी पत्नी घर में मौजूद थे। वे कई माह से मकान का किराया नहीं दे पाए थे। उन्होंने बताया कि इस बात को लेकर मकान मालिक और संजीव के बीच कहा सुनी हुई। सोमवार तड़के मकान मालिक राकेश राय और उनके बेटे निशित राय ने संजीव से किराए की मांग की। उसी दौरान विवाद इतना बढ़ गया कि राकेश राय ने गोली चला दी जिससे संजीव और पत्नी साधना सिंह दोनों घायल हो गए। पांडेय ने बताया कि दोनों को इलाज के लिए वाराणसी के अस्पताल ले जाया गया जहां पति पत्नी ने दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि मकान मालिक और उसके बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया है।

प्रमुख खबरें

पुलवामा हमले के वक्त Modi फिल्म की शूटिंग करने में व्यस्त थे : Farooq Abdullah

South China Sea में परिचालन संबंधी तैनाती के लिए भारतीय नौसेना के तीन पोत Singapore पहुंचे

China के राष्ट्रपति ने वरिष्ठ राजनयिक Xu Feihong को भारत में अपना नया राजदूत नियुक्त किया

Sikh अलगाववादी नेता की हत्या की कथित साजिश में भारत की जांच के नतीजों का इंतजार : America