By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 05, 2017
नयी दिल्ली। सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी बीपी शर्मा को प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने डीआरडीओ में भर्ती एवं आकलन केंद्र (आरएसी) का अध्यक्ष नियुक्त किया है।
शर्मा साल 1981 बैच के बिहार कैडर के आईएएस अधिकारी हैं और कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग में सचिव के तौर पर सेवा देने से पहले वह केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव के पद पर थे। वह इस पद से 30 जून 2017 को सेवानिवृत्त हो गए थे।