बाबा बागेश्वर की सनातन एकता पदयात्रा, 10 दिन में 3 राज्यों से होकर गुजरेंगे

By अभिनय आकाश | Nov 07, 2025

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने शुक्रवार, 7 नवंबर को दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश की 10 दिवसीय पदयात्रा शुरू की। 145 किलोमीटर की इस पदयात्रा का उद्देश्य हिंदू एकता को बढ़ावा देना, जाति-आधारित भेदभाव को मिटाना और शांति, राष्ट्रवाद और सनातन मूल्यों का संदेश फैलाना है। यह पदयात्रा 16 नवंबर तक जारी रहेगी। पदयात्रा के शुभारंभ अवसर पर बोलते हुए, शास्त्री जी ने कहा कि यह हमारे जीवनकाल की दूसरी पदयात्रा है। हम हिंदुओं में जागृति चाहते हैं। जातिवाद और भेदभाव का अंत होना चाहिए। हम इस देश में जातिवाद नहीं, बल्कि राष्ट्रवाद चाहते हैं। हमारे और आपके हिंदू बच्चे सुरक्षित रहें और देश का इस्लामीकरण न हो। दंगे न हों; गंगा का प्रवाह हो। इसीलिए हम यह पदयात्रा कर रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें: Dev Deepawali पर Varanasi के घाटों पर उमड़ा श्रद्धा का महासमुद्र, भव्यता-दिव्यता देख देवता भी हुए होंगे अभिभूत

उन्होंने आगे कहा कि देश सबका है। यह हर उस पार्टी की पदयात्रा है जिसमें हिंदू हैं। अगर जाति-आधारित झगड़े खत्म हो जाएँ, तो हिंदू एकजुट हो जाएँगे। पूरे भारत से लगभग 40,000 प्रतिभागियों ने इस पदयात्रा के लिए पंजीकरण कराया है। प्रत्येक दिन की शुरुआत राष्ट्रगान और हनुमान चालीसा से होगी, जिसके बाद हिंदू एकता को बढ़ावा देने और जातिगत भेदभाव को समाप्त करने के उद्देश्य से सात दैनिक प्रतिज्ञाएँ ली जाएँगी।

इसे भी पढ़ें: हिंदुजा समूह के चेयरमैन गोपीचंद हिंदुजा का 85 वर्ष की आयु में निधन, जाने अपने पीछे कितनी संपत्ती छोड़ गए

शास्त्री ने स्पष्ट किया कि हम मुसलमानों के विरुद्ध नहीं, बल्कि हिंदुओं के समर्थन में मार्च कर रहे हैं। हम हर गाँव और गली तक पहुँचकर सभी हिंदुओं के लिए लड़ रहे हैं। हमारा एकमात्र उद्देश्य हिंदू एकता और सनातन एकता है। आचार्य शास्त्री ने सभी राजनीतिक दलों के अध्यक्षों को निमंत्रण भेजा, जिसमें कहा गया था जिन लोगों में हिंदुत्व और उसकी विचारधारा के प्रति गहरी रुचि है, उनका स्वागत है। हमने सभी को आमंत्रित किया है। यात्रा के प्रतीकात्मक उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए शास्त्री ने कहा  हिंदुत्व, सनातन और तिरंगे से प्रेम करने वाले लोग इस पदयात्रा में आ रहे हैं। कुछ लोग तिरंगे में चाँद देखना चाहते हैं, हम चाँद पर तिरंगा देखना चाहते हैं।

प्रमुख खबरें

DGCA ने उड़ान में व्यवधान के लिए IndiGo CEO को कारण बताओ नोटिस जारी किया

Pilibhit में Child Pornography Videos अपलोड करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज

Ghaziabad में SIR Campaign में शामिल BLO की “ब्रेन हेमरेज” से मौत

Chief Justice ने हरियाणा की जेलों में कौशल विकास और पॉलिटेक्निक पाठ्यक्रमों का उद्घाटन किया