Baby John First Look: खतरनाक, खूंखार और विस्फोटक अवतार में दिखे वरुण धवन

By रेनू तिवारी | Feb 05, 2024

इन दिनों बड़े पर्दे पर एक्शन फिल्मों का बोलबाला है। जवान डायरेक्टर एटली के साथ मिलकर बनी वरुण धवन की धमाकेदार एक्शन फिल्म बेबी जॉन का फर्स्ट लुक वीडियो आउट हो गया है। इस वीडियो में वरुण धवन का अवतार और अंदाज देखकर आप बॉलीवुड एक्टर से अच्छी परफॉर्मेंस की उम्मीद कर सकते हैं। इस फिल्म में वरुण के साथ कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी भी नजर आने वाली हैं. बॉलीवुड और दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के इस कॉम्बिनेशन को देखकर लगता है कि फिल्म में दर्शकों के लिए बहुत कुछ है।


बेबी जॉन में वरुण धवन का अवतार

बेबी जॉन में लंबे समय बाद वरुण धवन दमदार एक्शन अवतार में नजर आने वाले हैं. फर्स्ट लुक वीडियो में उनका अंदाज खतरनाक और खूंखार है। पहले इस फिल्म का टाइटल कन्फर्म नहीं था और इसे VD18 के नाम से प्रमोट किया जा रहा था। हाल ही में शूटिंग के दौरान वरुण के पैरों में चोट भी लग गई।

 

इसे भी पढ़ें: Bollywood wrap Up | बैचलर ट्रिप पर Jackky Bhagnani संग निकलीं Rakul Preet Singh, अक्षय कुमार पर चढ़ा शिव का खुमार


फिल्म के टाइटल की घोषणा करते हुए शेयर किए गए वीडियो में वरुण धवन दमदार बैकग्राउंड म्यूजिक के साथ हाई-ऑक्टेन एक्शन करते नजर आ रहे हैं। वीडियो की शुरुआत में वह हाथ में एक पक्षी लिए सिंहासन पर बैठा है और खूंखार दिख रहा है, जबकि अगले ही पल वह गोलियां बरसा रहा है। जवान की बंपर सफलता के बाद एटली और वरुण धवन की इस फिल्म की काफी चर्चा हुई थी।


एटली की पत्नी प्रिया ने नाम और रिलीज़ डेट की घोषणा की

एटली की पत्नी प्रिया एटली ने वीडी18 का नाम 'बेबी जॉन' रखने की घोषणा करते हुए यह वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा '2024 की सबसे बड़ी एक्शन एंटरटेनर बेबी जॉन, जिसमें वरुण धवन, कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी ने अभिनय किया है। यह फिल्म 31 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी!'


ए कालीश्वरन बेबी जॉन के निर्देशक हैं

जहां एटली बेबी जॉन को प्रस्तुत कर रहे हैं, वहीं इसके निर्देशक ए कालीश्वरन हैं। इस फिल्म को मुराद खेतानी, प्रिया एटली और ज्योति देशपांडे भी प्रस्तुत कर रहे हैं। यह फिल्म जियो स्टूडियोज, एटलीज ए फॉर एप्पल स्टूडियोज और सिने1 स्टूडियोज के बैनर तले बनी है।​



प्रमुख खबरें

पवन सिंह को लॉरेंस बिश्नोई ने धमकी नहीं दी, गैंगस्टर हरि बॉक्सर ने कहा- हम तो उन्हें जानते तक नहीं

ED ने महाराष्ट्र में ISIS से जुड़े मॉड्यूल के 40 से अधिक ठिकानों पर की छापेमारी, 9.7 करोड़ रुपये जब्त

Delhi AQI: गंभीर स्थिति में पहुंची दिल्ली की वायु गुणवत्ता, CAQM ने लगाया GRAP 4

Goa Nightclub Fire Tragedy : नियमों की अनदेखी पड़ी भारी, गोवा के दो नाइट क्लब सील