Badminton: मेसनाम मेराबा के उम्दा खेल के बावजूद इंडोनेशिया से हारा भारत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 22, 2019

नयी दिल्ली। मेसनाम मेराबा के उम्दा खेल के बावजूद भारत को बैडमिंटन एशिया जूनियर चैम्पियनशिप की मिश्रित टीम स्पर्धा के क्वार्टरफाइनल में इंडोनेशिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। चीन के सुजोऊ में खेली जा रही प्रतियोगिता की मिश्रित टीम स्पर्धा में भारतीय टीम इंडोनेशिया से 0-3 से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गयी। विश्व जूनियर रैंकिंग में शीर्ष 20 में शामिल दो खिलाड़ियों के बीच हुई भिड़ंत में 14वें स्थान पर काबिज मेराबा पर 17वीं रैंकिंग वाले बॉबी सेतियबुदी भारी पड़े। 

इसे भी पढ़ें: जे ई विल्सन सीरीज में श्लोक रामचंद्रन को दोहरी सफलता

सेतियबुदी ने 59 मिनट तक चले इस मुकाबले को 21-17, 15-21, 21-11 से अपने नाम किया। टूर्नामेंट में इस हार से पहले शानदार प्रदर्शन करने वाले मेराबा के अलावा हालांकि कोई और भारतीय खिलाड़ी इंडोनेशिया को चुनौती नहीं पेश कर सका। लड़कियों के एकल में मालविका बंसोद विश्व रैंकिंग में चौथे स्थान पर काबिज पुत्रि कुसुमा वर्दानी से 20-22, 7-21 से हार गयी।

इसे भी पढ़ें: अगर हमेशा खिलाड़ियों के साथ दौरे पर जाता रहा तो हमें अगली सिंधू नहीं मिलेगी : गोपीचंद

तनीशा क्रास्टो और सतीश कुमार करुणाकरण की मिश्रित युगल जोड़ी को लियो रोली कार्नांडो और इंदा कहया सारि जमील की जोड़ी ने हराया। भारतीय खिलाड़ी अब व्यक्तिगत स्पर्धा पर ध्यान देंगे जो बुधवार से शुरू होगी। मेराबा के सामने लड़कों के एकल वर्ग में स्वर्ण पदक भारत के पास बरकरार रखने की चुनौती होगी जिसे पिछले साल लक्ष्य सेन ने जीता था। लक्ष्य ने इस पदक से भारत के 54 साल के सूखे को खत्म किया था।

प्रमुख खबरें

कौन है असली ग्रुप ऑफ डेथ? FIFA World Cup 2026 ड्रॉ के बाद विश्लेषकों की राय, इन ग्रुप्स पर टिकी नजरें

India-US Trade Pact: 10 दिसंबर से शुरू होगा पहले चरण का मंथन, टैरिफ पर हो सकती है बात

रूस में फैलेगा पतंजलि का साम्राज्य, MoU साइन, योग और भारतीय संस्कृति का बढ़ेगा प्रभाव

Horoscope 07 December 2025 Aaj Ka Rashifal: सभी 12 राशियों का कैसा रहेगा आज का दिन, पढ़ें आज का राशिफल