बैडमिंटन क्वीन पीवी सिंधु ने उदयपुर में रचाई शादी, अब हैदराबाद में होगा रिसेप्शन

By Kusum | Dec 23, 2024

भारत की स्टार बैडमिंटन प्लेयर पीवी सिंधु वेंकट दत्ता के साथ उदयपुर में शादी के बंधन में बंध गई। पूर्व वर्ल्ड चैंपियन और दो बार की ओलंपिक मेडलिस्ट सिंधु ने 22 दिसंबर को अपने मंगेतर से शादी की। इस शादी की तस्वीर सामने आई है। 


पीवी सिंधु ने अब तक इंस्टाग्राम पर शादी की तस्वीरें शेयर नहीं की हैं। हालांकि, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने नए जोड़े के साथ तस्वीर शेयर की है। तस्वीर में सिंधु और वेंकट बैठे हुए नजर आ रहे हैं। सिंधु ने गोल्डन क्रीम कलर की साड़ी पहनी हुई है। कई आभूषण भी पहने हुए हैं। दोनों हाथ जोड़कर गजेंद्र सिंह का अभिवादन कर रहे हैं। 


वहीं केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, कल शाम 22 दिसंबर उदयपुर में वेंकट दत्त साई के साथ हमारी बैडमिंटन चैंपियन ओलंपियन पीवी सिंधु के विवाह समारोह में शामिल होकर खुशी हुई। मैंने इस जोड़े को उनके नए जीवन के लिए शुभकामनाएं और आशीर्वाद दिया। 


प्रमुख खबरें

बांग्लादेशी नेता हादी हत्याकांड: मुख्य आरोपी भारत में शरण में, ढाका पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

ट्रंप–जेलेंस्की मुलाकात से शांति की उम्मीद, यूक्रेन युद्ध पर निर्णायक बातचीत की तैयारी

कोल इंडिया की आठ सहायक कंपनियों को शेयर बाजार में उतारेगी सरकार, पारदर्शिता पर जोर

IPO की तैयारी में Zepto, 10 मिनट डिलीवरी का स्टार्टअप बड़े दांव के लिए तैयार, शेयर बाजार में खलबली!