बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल बीजेपी में हुईं शामिल

By अभिनय आकाश | Jan 29, 2020

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल अब अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत करने जा रही हैं। आज साइना भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह की मौजूदगी में पार्टी में हुईं। साइना अपनी बड़ी बहन के साथ पार्टी में शमिल हुईं। इस दौरान उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने खेलों के लिए अच्छा काम किया है। नेहवाल से पहले रेसलर योगेश्वर दत्त और बबीता फोगाट भी बीजेपी में शामिल हो चुके है और क्रिकेटर गौतम गंभीर तो बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ पूर्वी दिल्ली से जीत दर्ज कर संसद भी पहुंच चुके हैं।

बता दें कि हरियाणा की जन्मीं साइना नेहवाल बीजेपी के लिए बड़ा चेहरा का काम कर सकती हैं। बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल के नाम 24 इंटरनेशनल खिताब दर्ज हैं। साल 2009 जहां साइना नेहवाल दूसरे नंबर पर रह चुकी हैं तो वहीं 2015 में नंबर का ताज भी पहन चुकी हैं। 

प्रमुख खबरें

भारतीय वायु सेना की मदद से श्रीलंका में बहाल हो रहा सड़क संपर्क, सागर बंधु के तहत राहत कार्य तेज़

नेशनल कॉन्फ्रेंस की राह मुश्किल? फारूक अब्दुल्ला ने माना, अगले चार साल में करनी है बड़ी तैयारी

हवाई यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें: Indigo की फ्लाइट रद्द होने से किराए में आया सुनामी जैसा उछाल, जेब पर भारी मार

सूर्या का तूफान! आदित्य तारे को पीछे छोड़ मुंबई टी20 में रचा इतिहास, बने रन मशीन