सद्दाम हुसैन के जमाने की इमारत बनी विरोधी प्रदर्शनों के लिये पहचान स्थल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 02, 2019

बगदाद। इराक की राजधानी बगदाद में स्थित एक इमारत बीते एक महीने से जारी सरकार विरोधी प्रदर्शनों का पहचान स्थल बन गई है। यहां कई दिनों से लोग भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, और मूलभूत सुविधाओं के अभाव को लेकर डटे हुए हैं। सद्दाम हुसैन के जमाने की 14 मंजिला इमारत दजला नदी के किनारे स्थित है। इमारत 2003 से खाली पड़ी है जब अमेरिकी बलों ने यहां बमबारी की थी। हालांकि 25 अक्टूबर से यहां हजारों की तादाद में प्रदर्शनकारी जमा हैं, जो वापस जाने को तैयार नहीं हैं।

इसे भी पढ़ें: बगदाद में प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाबलों के बीच झड़प, एक की मौत

इमारत के सबसे ऊपरी तल पर प्रसिद्ध भोजनालय के चलते इसे  टर्किश रेस्टोरेंट  के नाम से भी जाना जाता था, लेकिन आज इसे स्टालिनग्राद बगदाद, हैंगिंग गार्डन्स  और  जबल उहद  के नाम से जाना जाता है। एक इराकी जनरल के अनुसार इमारत से तहरीर चौक, नजदीकी पुल और हरित इलाके साफ दिखाई देते हैं। यहां सरकारी कार्यालयों और पश्चिमी देशों के दूतावास भी मौजूद हैं, जो इसे सामरिक रूप से महत्वपूर्ण बनाते हैं। इससे पहले इस इमारत का इस्तेमाल सुरक्षा बल और दंगा विरोधी पुलिस करती थी।

प्रमुख खबरें

ग्रामीण मंत्रालय ने मंत्रियों को दी VB-G RAM G योजना की विस्तृत रिपोर्ट, विपक्ष को जवाब देने की तैयारी

Paush Navami Vrat: पौष नवमी व्रत से होते हैं सभी कष्ट दूर

सत्ता स्थायी नहीं: Karnataka में Siddaramaiah को शिवकुमार का सीधा संदेश! सियासी सरगर्मी बढ़ी

Vaikuntha Ekadashi 2025: 30 दिसंबर को खुलेगा स्वर्ग का द्वार, जानें शुभ मुहूर्त और पाएं मोक्ष का वरदान