बगदाद में प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाबलों के बीच झड़प, एक की मौत

clash-between-protesters-and-security-forces-in-baghdad-one-killed
[email protected] । Nov 2 2019 4:34PM

पुलों पर तैनात दंगा विरोधी पुलिस ने भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, और मूलभूत सुविधाओं के अभाव समेत विभिन्न मुद्दों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों को तितर-बितर करने के लिये आंसू गैस के गोले दागे।

बगदाद। इराक की राजधानी बगदाद में तहरीर चौक के नजदीक शनिवार तड़के सुरक्षा बलों और सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हो गई, जिसमें एक प्रदर्शनकारी की मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल हो गए। झड़प दजला नदी के पश्चिमी तट को तहरीर से जोड़ने वाले दो पुलों के आसपास हुई, जहां अधिकतर सरकारी इमारतें और अमेरिकी तथा ईरानी दूतावासों समेत विदेशी दूतावास स्थित हैं।

इसे भी पढ़ें: इस्लामिक स्टेट ने की बगदादी की मौत पुष्टी, अपने नये उत्तराधिकारी का किया ऐलान

पुलों पर तैनात दंगा विरोधी पुलिस ने भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, और मूलभूत सुविधाओं के अभाव समेत विभिन्न मुद्दों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों को तितर-बितर करने के लिये आंसू गैस के गोले दागे। एक अक्टूबर से जारी प्रदर्शनों में अबतक 250 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और हजारों लोग घायल हुए हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़