Bahraich Violence: सभी 6 आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत, कोर्ट में हुई थी पेशी

By अंकित सिंह | Oct 18, 2024

बहराइच हिंसा मामले में गिरफ्तार 5 आरोपियों को यहां अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश के समक्ष आज पेश किया गया। बहराइच की मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अदालत ने शुक्रवार को राम गोपाल मिश्रा की मौत के मामले में गिरफ्तार सभी आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। जारी की गई जानकारी के मुताबिक, न्यायिक हिरासत में भेजे गए आरोपियों की सूची में मोहम्मद सरफराज और मोहम्मद तालीम भी शामिल हैं, जो गुरुवार को उत्तर प्रदेश में पुलिस के साथ मुठभेड़ के दौरान घायल हो गए थे। 

 

इसे भी पढ़ें: UP में बदलेगी उपचुनाव की तारीख? चुनाव आयोग से BJP ने की यह खास अपील, जानें कारण


इस मुठभेड़ को बहराइच जिले की पुलिस ने अंजाम दिया। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपी अब्दुल हामिद के बेटे हैं, जिन्हें पहले भी इसी मामले में गिरफ्तार किया गया था। मीडिया से बात करते हुए, बहराइच एसपी वृंदा शुक्ला ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए कहा कि मामले के सिलसिले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा, "उनमें से दो पुलिस गोलीबारी में घायल हो गए हैं। मैं उनकी स्थिति का आकलन करने के लिए यहां हूं। घायलों में से एक का नाम मोहम्मद सरफराज है, दूसरे का नाम मोहम्मद तालिब है।"

 

इसे भी पढ़ें: Baharaich Voilence: जु्म्मे की नमाज के लिए बेहद टाइट है सिक्योरिटी, बाहरी लोगों की एंट्री पर प्रतिबंध


इससे पहले प्रदेश के पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने बताया कि 13 अक्टूबर को महाराजगंज में एक युवक की हत्या मामले में बहराइच पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इनके नाम मोहम्मद फ़हीम, मोहम्मद तालीम उर्फ सबलू, मोहम्मद सरफराज, अब्दुल हमीद और मोहम्मद अफजाल हैं। पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने बताया कि आज पकड़े गये आरोपी नेपाल भागने की फिराक में थे। उन्होंने बताया, ‘‘सरफराज उर्फ रिंकू और तालीम उर्फ सबलू को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। उनकी निशानदेही पर पुलिस हत्या में इस्तेमाल हथियारों की बरामदगी के लिए गयी तो वहां हिंसा में इस्तेमाल की गयी ‘डबल बैरल’ बंदूक रखी थी। वहां एक और अवैध असलहा भी था।’’ 

प्रमुख खबरें

टीम इंडिया के लिए ख़तरे की घंटी! ब्रीज़टके बोले - नंबर 4 पर बैटिंग का बढ़ा अनुभव

पायलटों की कमी बनी बड़ी आफत: इंडिगो की 1000+ उड़ानें रद्द, यात्रियों के सब्र का बांध टूटा

त्वचा की नमी खो रही? बेजान दिख रही? कहीं ये विटामिन-डी की कमी का संकेत तो नहीं, जानिए 5 बड़े लक्षण

Indigo संकट पर सरकार का एक्शन: 24X7 कंट्रोल रूम, जांच शुरू, 3 दिन में सामान्य होंगी सेवाएं