बाहुबली के 'भल्लालदेव' राणा दग्गुबाती ने कर ली सगाई, कपूर खानदान से ताल्लुक रखती है कन्या

By रेनू तिवारी | May 14, 2020

बाहुबली फिल्म से अपने करियर को नयी दिशा में ले जाने वाले 'भल्लालदेव' राणा दग्गुबाती के चाहते वाली की कोई कमी नहीं है। एक्टर राणा दग्गुबाती की फीमेल फैंस  उन्हें लेकर काफी क्रेजी रहती है। अब उन लाखों फैंस का दिल टूट गया हैं क्योंकि राणा दग्गुबाती ने चुपचाप से सगाई कर ली और किसी को कानो-कान खबर तक नहीं लगी। राणा ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर पोस्ट करके अपनी सगाई की खबरों को लोगों के साथ साझा किया। 

 

इसे भी पढ़ें: शिल्पा शेट्टी के पति ने किया घर की मेड को KISS, फिर हुई राज कुंद्रा की जमकर पिटाई

एक्टर राणा दग्गुबाती  मिहिका बजाज से सगाई की है। वह फिल्मी दुनिया से नहीं हैं। मिहिका बजाज एक जानी-मानी इंटीरियर डिजाइनर हैं। इसके अलावा वह बॉलीवुड के कपूर खानदान की काफी करीबी मानी जाती हैं। सगाई के बाद एक्ट्रेस सोनम कपूर ने मिहिका बजाज और राणा दग्गुबाती के लिए एक खास मेसेज दिया हैं जिसके बाद यह कह सकते हैं कि राणा दग्गुबाती की सोनम कपूर रिश्ते में साली बन गई हैं। सोनम कपूर मिहिका बजाज को अपनी बहन मानती हैं। सोनम कपूर ने मिहिका के लिए सोशल मीडिया पर बधाई देते हुए संदेश में लिखा- मेरी प्यारी बेबी मिहिका तुम्हें बहुत बहुत बधाई। मैं तुमसे प्यार करती हूं. तुम बेस्ट डिजर्व करती हो।

 

इसे भी पढ़ें: अपनी हॉटनेस से पुरी दुनिया में मशहूर ये अदाकारा आखिर कौन हैं? वायरल हुई बचपन की तस्वीरें

आपको बता दें कि राणा दग्गुबाती ने मिहिका बजाज के साथ एक तस्वीर शेयर करके सगाई की जानकरी दी। इस तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा था कि And she said Yes... इस पोस्ट के बाद राणा की पोस्ट पर बधाई का सिलसिला शुरू हो गया। 


प्रमुख खबरें

जंग, साज़िश, सियासत और अंतरिक्ष तक भारत: 2025 की वो घटनाएं जिन्होंने पूरी दुनिया को हिला दिया

Carlsen का जलवा बरकरार! 9वीं बार वर्ल्ड ब्लिट्ज चैंपियन, असाउबायेवा ने भी किया Triple Crown हासिल

तुम्हारे पाँवों के नीचे कोई ज़मीन नहीं, कमाल ये है कि..., Mallikarjun Kharge के आरोपों पर JP Nadda का तीखा पलटवार

1 जनवरी से BRICS की कमान भारत के हाथ, 2026 में टूटेगा पश्चिमी दबदबा, New Global Era की होगी शुरुआत