बजाज आटो का मुनाफा 20% बढ़कर 1,220.77 करोड़ रुपये

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 30, 2019

नयी दिल्ली। बजाज आटो का एकीकृत शुद्ध लाभ 31 दिसंबर को समाप्त तीसरी तिमाही में 20.49 प्रतिशत बढ़कर 1,220.77 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। बिक्री में तेजी इसकी वजह रही। कंपनी ने एक साल पहले की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 1,013.16 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था। 

 

इसे भी पढ़ें- फियो ने सरकार से की अंतरिम बजट में निर्यात खेप बढ़ाने की मांग

 

बजाज आटो ने बंबई शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि समीक्षाधीन अवधि में उसकी कुल आय 19.49 प्रतिशत बढ़कर 7,879.34 करोड़ रुपये हो गई। जबकि पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में उसकी आय 6,595.22 करोड़ रुपये थी।

 

इसे भी पढ़ें- बजाज फाइनेंसियल सर्विसेज को 851 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ

 

इस दौरान, बजाज आटो के वाहनों की कुल बिक्री 26 प्रतिशत बढ़कर 12,59,828 इकाइयों पर पहुंच गई। 2017-18 की इसी तिमाही में कंपनी ने 10,01,469 वाहन बेचे थे। तीसरी तिमाही के दौरान कुल बिक्री में से घरेलू बाजार में उसकी मोटरसाइकिल बिक्री 6,44,093 वाहन रही, जो कि इससे एक साल की इसी तिमाही में 4,66,431 वाहन थी। इसी प्रकार एक साल पहले की तीसरी तिमाही में 4,24,915 वाहनों के मुकाबले 2018-19 की इसी तिमाही में 6,44,093 वाहनों का निर्यात किया। इसमें 23 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। 

प्रमुख खबरें

केजरीवाल जैसा यू-टर्न लेने वाला आदमी नहीं देखा, Delhi में बोले Amit Shah, भारत से ज्यादा राहुल के पाकिस्तान में समर्थक

इब्राहिम रईसी के निधन पर भारत ने किया 1 दिन के राजकीय शोक का ऐलान, जयशंकर ने कहा ईरान के साथ खड़ा है देश

New Delhi Lok Sabha Seat: बांसुरी स्वराज के लिए जेपी नड्डा ने किया रोडशो, केजरीवाल पर जमकर साधा निशाना

पंजाब-हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर खत्म होगा रेल रोको आंदोलन, रेलवे ट्रैक को खाली करेंगे किसान