प्रियंका चोपड़ा जोनास ने इन तीन फिल्मों में अपने रोल को बताया काफी कॉम्पलैक्स!

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 30, 2020

लंदन। बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनास ने अपने 17 वर्ष के करियर में फिल्म बाजीराव मस्तानी , बर्फी और सात खून माफ को सबसे अहम करार देते हुए कहा कि इनके जरिये उन्हें सबसे बेहतर एवं जटिल भूमिकाएं पर्दे पर निभाने का अवसर मिला। पूर्व मिस वर्ल्ड ने वर्ष 2003 में द हीरो: लव स्टोरी ऑफ ए स्पाई के साथ हिंदी फिल्म जगत में कदम रखा था।

इसे भी पढ़ें: 20 साल के कॅरियर में प्रियंका चोपड़ा ने निभाएं ये तीन सबसे लोकप्रिय किरदार, देखें वीडियो

इस फिल्म में सनी देओल और प्रिटी जिंटा भी थे। चोपड़ा ने मंगलवार रात को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें तीनों ही फिल्मों में निभाई गई उनकी भूमिकाओं को दर्शाया गया था। उन्होंने इन तीनों फिल्मों के निर्देशकों को अपने आप में एक संस्थान करार दिया। अभिनेत्री ने लिखा, ... तीन ऐसे अद्भुत, जटिल चरित्र जो मैंने गहराई, संघर्ष और लचीलेपन के साथ अलग-अलग समय पर निभाए, और तीन शानदार निर्देशकों के साथ काम करने का मौका मिला। चोपड़ा लंदन में अपनी आने वाली फिल्म टैक्सट फोर यू की शूटिंग कर रही हैं।

प्रमुख खबरें

हां, हमें विश्वास है : हरमनप्रीत सिंह का बड़ा दावा, भारत जीतेगा ओलंपिक गोल्ड!

मां खालिदा जिया बीमार, 17 साल बाद तारिक रहमान की वापसी: बांग्लादेश की सत्ता का संघर्ष!

कुलदीप सेंगर की जमानत पर बवाल: सुप्रिया श्रीनेत बोलीं- यह सभ्य समाज के मुंह पर तमाचा

ईरान में हत्या से ठीक पहले हमास प्रमुख हानियेह से मिले थे गडकरी, मंत्री का चौंकाने वाला बयान