ट्रैन से जा रहे युवक-युवती पर बजरंग दल ने लगाया लव जिहाद का आरोप, पुलिस ने कहा दोनो है पारिवारिक मित्र

By सुयश भट्ट | Jan 19, 2022

भोपाल। मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में बजरंग दल के सदस्यों ने एक मुस्लिम युवक और एक हिंदू महिला को अजमेर जा रही ट्रेन से नीचे उतार दिया। दोनों एक साथ यात्रा कर रहे थे। बजरंग दल ने आरोप लगाते हुए कहा कि मुस्लिम युवक महिला को बहला फुसलाकर अजमेर ले जा रहा था। संगठन ने युवक पर लव जिहाद का आरोप लगाया है।

दरअसल बजरंग दल ने इंदौर के रहने वाली महिला और युवक को उज्जैन के रेलवे पुलिस स्टेशन को सौंप दिया। जिसके बाद जीआरपी ने दोनों के पारिवारिक मित्रों से पूछताछ की और उनके माता-पिता के आने तक थाने में बिठाये रखा। हालांकि बयान दर्ज होने के बाद उन्हें छोड़ दिया गया। जीआरपी के मुताबिक इस मामले में किसी के द्वारा शिकायत ना मिलने पर बजरंग दल के सदस्यों के खिलाफ कोई शिकायत नहीं दर्ज की गई है।

इसे भी पढ़ें:एमपी के पूर्व विधायक का वीडियो हुआ वायरल, PM मोदी के लिए अपशब्द का किया इस्तेमाल 

आपको बता दें कि यह घटना 14 जनवरी को हुई थी। व्यक्ति की पहचान आसिफ शेख के रूप में हुई है। वह एक छोटी इलेक्ट्रॉनिक दुकान का मालिक है। वहीं महिला एक निजी स्कूल में शिक्षिका है। सोशल मीडिया पर इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है।

वहीं जीआरपी पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता ने जानकारी दी कि शेख और महिला पारिवारिक मित्र है। दोनों एक-दूसरे को कई सालों से जानते हैं। गुप्ता ने कहा कि बजरंग दल के लोगों द्वारा उन्हें थाने में लाए जाने के बाद जिन्होंने उनपर ‘लव जिहाद’ का आरोप लगाया। हमने उनके बयान दर्ज किए। हालांकि दोनों बालिग हैं इसलिए उन्हें जाने दिया गया।

इसे भी पढ़ें:MP में अब घर घर मिलेगी शराब, सरकार ने बनाई नई नीति 

उन्होंने यह कहा कि बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के खिलाफ भी कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है। दरअसल वीडियो में एक शख्स शेख को पीटते भी दिख रहा है। वहीं जीआरपी पुलिस अधीक्षक ने कहा कि हमें इस बात की जानकारी नहीं है कि थाने लाते समय उस व्यक्ति के साथ किसी भी तरह से दुर्व्यवहार किया गया या नहीं। और न ही इसकी जानकारी आसिफ शेख और महिला ने दी।

प्रमुख खबरें

पापा विधायक हैं हमारे...AAP MLA अमानतुल्लाह खान के बेटे की गुंडागर्दी, नोएडा में पेट्रोल पंप कर्मचारी से की मारपीट

Arti Singh Grand Welcome | ससुराल की दहलीज पर महरानी की तरह हुए एक्ट्रेस आरती सिंह का स्वागत, रोक नहीं पाईं आंसू, वीडियो वायरल

गोवा की दो लोकसभा सीट पर अपराह्न तीन बजे तक 61 प्रतिशत मतदान

BJP के शासन में आदर्श आचार संहिता, ‘मोदी आचार संहिता’ में तब्दील हो गई है : Mamata Banerjee