अफजल गुरु को फांसी देने के आठ साल पूरे होने पर कश्मीर में बंद

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 09, 2021

श्रीनगर। संसद हमले के दोषी मोहम्मद अफजल गुरु को फांसी देने के आठ साल पूरे होने के अवसर पर कश्मीर में बुलाई गई बंद का मंगलवार सुबह जनजीवन पर असर देखने को मिला। अफजल गुरु को नौ फरवरी 2013 को दिल्ली के तिहाड़ जेल में फांसी दे दी गई थी। अधिकारियों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में मंगलवार सुबह दुकानें, पेट्रोल पंप एवं अन्य कारोबारी प्रतिष्ठान बंद दिखाई दे रहे हैं जबकि सड़कों पर सार्वजनिक यातायात भी कम हैं। निजी कार, ऑटो रिक्शा एवं कैब शहर की सड़कों पर चल रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली विधानसभा समिति ने एनजीओ को दिए अनुदान की जानकारी मांगी

अधिकारियों ने बताया कि इस तरह की हड़़ताल की खबर घाटी के अन्य जिलों के मुख्यालय से मिल रही है। उन्होंने बताया कि किसी अनहोनी से बचाने के लिए शहर एवं घाटी के अन्य संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त बलों की तैनाती की गई है। जम्मू-कश्मी लिबरेशन फंट (जेकेएलएफ) ने पिछले हफ्ते अफजल गुरु एवं उसके संस्थापक मकबूल बट को फांसी देने की बरसी पर नौ फरवरी एवं 11 फरवरी को घाटी में आम हड़ताल की घोषणा की थी।

इसे भी पढ़ें: कोई बहाना नहीं लेकिन हमारा ‘बॉडी लैंग्वेज’ और जज्बा स्तरीय नहीं था: कोहली

बता दें कि मकबूल बट को 11 फरवरी 1984 को तिहाड़ जेल में फांसी दी गई थी। श्रीनगर के कई इलाकों में कुछ पोस्टर लगाए गए हैं जिनमें मंगलवार एवं बृहस्पतिवार को हड़ताल का आह्वान किया गया है। माना जा रहा है कि इन्हें हुर्रियत कांफ्रेंस ने लगाया है। अधिकारियों का कहना है कि पोस्टर किसने लगाया है उसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। इस बीच, प्रशासन ने गत वर्षों की तरह इस बार लोगों के जमा होने या इंटरनेट सेवा स्थगित करने जैसे एहतियाती कदम नहीं उठाए हैं।

प्रमुख खबरें

टीम इंडिया में बड़ा फेरबदल: गिल बाहर, टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले चयनकर्ताओं का चौंकाने वाला फैसला

भारत का 1 ट्रिलियन डॉलर निर्यात लक्ष्य मुश्किल, वैश्विक मंदी बनी बड़ी चुनौती

Odisha में माओवादी शीर्ष नेता गणेश उइके ढेर, गृह मंत्री अमित शाह बोले - नक्सल मुक्त भारत की ओर बड़ा कदम

17 साल बाद लौटे तारिक रहमान, बांग्लादेश की राजनीति में लोकतंत्र की रक्षा का नया दांव