इस कारण से बांग्लादेश का न्यूजीलैंड दौरा एक सप्ताह के लिये हुआ स्थगित

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 04, 2021

ऑकलैंड। बांग्लादेश क्रिकेट टीम का न्यूजीलैंड का आगामी दौरा कोरोना वायरस से जुड़ी चुनौतियों के कारण एक सप्ताह के लिये स्थगित कर दिया गया है। संशोधित कार्यक्रम के अनुसार बांग्लादेश की टीम अपने इस दौरे में 20 मार्च से एक अप्रैल के बीच तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और इतने ही टी20 मैच खेलेगी। न्यूजीलैंड क्रिकेट ने बयान में कहा कि इस दौरे के कार्यक्रम में बदलाव कोविड-19 की वर्तमान चुनौतियों और मेहमान टीम को तैयारियों के लिये पर्याप्त समय देने के उद्देश्य से किया गया।

इसे भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया ओपन में खेलने की तैयारी कर रहे सुमित नागल, टॉप 10 खिलाड़ी से होगी भिड़ंत

बांग्लादेश का दौरा अब पूर्व निर्धारित कार्यक्रम से सात दिन बाद शुरू होगा। बांग्लादेश की टीम का 2019 के बाद यह न्यूजीलैंड का पहला दौरा होगा। तब क्राइस्टचर्च में तीसरे टेस्ट मैच से एक दिन पहले मस्जिद में हमले के बाद दौरा बीच में रद्द करना पड़ा था। दौरे का पहला वनडे ड्यूनेडिन में 20 मार्च को खेला जाएगा। इसके बाद अगले दो वनडे क्राइस्टचर्च (23 मार्च) और वेलिंगटन (26 मार्च) में खेले जाएंगे। टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच हैमिल्टन (28 मार्च), नेपियर (30 मार्च) और ऑकलैंड (एक अप्रैल) में होंगे।

प्रमुख खबरें

Shah ने BJP और उसके छद्म सहयोगियों को नेशनल कॉन्फ्रेंस को हराने का निर्देश दिया: Omar

विपक्षी दलों के नेताओं को जेल भेजने में Congress अव्वल : Chief Minister Mohan Yadav

Manoj Tiwari ने मुझ पर हमला कराया क्योंकि लोग अब उन्हें स्वीकार नहीं कर रहे हैं: Kanhaiya

Shakti Yojana से Metro को नुकसान होने संबंधी प्रधानमंत्री की टिप्पणी से हैरान हूं: Shivkumar