हिंदुओं की मॉब लींचिंग का गढ़ बनता जा रहा बांग्लादेश, अब भीड़ ने बच्चा चोरकर बताकर इतना पीटा, हुई मौत

By अभिनय आकाश | Aug 11, 2025

बांग्लादेश में शेख हसीना शासन के निर्वासन के बाद से ही हिंदुओं पर हमले की खबरें लगातार सामने आ रही हैं। हिंदुओं को पीटे जाने, उनके मकानों और दुकानों को आग लगाने व मंदिरों पर हमले की खबर अंतरिम सरकार के आने के बाद से ही लगातदार देखने को मिल रही है। आलम ये है कि बांग्लादेश हिंदुओं की मॉब लींचिंग का गढ़ बनता जा रहा है। एक साल में 142 भीड़ के हमलों में 69 मारे गए हैं। इनमें 21 हिंदुओं पर हमले भी शामिल हैं। अब ताजा मामला बांग्लादेश के रंगपुर का है। 

इसे भी पढ़ें: आखिरकार दगाबाज चीन पर भरोसा करके फिर चोट खाने के रिस्क क्यों उठा रहे हैं भारत के प्रधानमंत्री मोदी?

बांग्लादेश के रंगपुर जिले में भीड़ ने दो हिंदू नागरिकों की पीट-पीटकर हत्या कर दी। मृतकों की पहचान घनीरामपुर गांव के रुपलाल दास और उनके रिश्तेदार प्रदीप दास के रूप में हुई। रुपलाल जूते सिलने का काम करते थे, प्रदीप वैन चलाते थे। घटना के बाद रुपलाल की पत्नी न्याय की गुहार लगा रही हैं, जबकि उनके 3 बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया है। शनिवार रात 9 बजे तरगंज-काजीहाट मार्ग के बत्ताला इलाके में दोनों को वैन चोरी और बच्चे की चोरी के शक में रोक लिया गया। चूंकि क्षेत्र में हाल ही में एक बच्चे की हत्या और वैन चोरी की वारदात हुई थी। 

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तानी सेनाध्यक्ष की धमकी और भारतीय सेनाध्यक्ष के बयान ने दुनिया को कई बड़े संदेश दिये हैं

वैन में 4 छोटी बोतलें थीं, उनमें से एक में कथित फॉर्मलिन जैसी गंध आ रही थी। लोगों ने दोनों को बेरहमी से पीटा और बेहोशी की हालत में बांधकर स्कूल मैदान में छोड़ दिया। देर रात पुलिस ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, तो रुपलाल को मृत घोषित किया गया, प्रदीप ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पिछले एक साल में बांग्लादेश में 142 भीड़ हमलों में 69 लोगों की मौत हुई, जिनमें 6 अल्पसंख्यक थे। हिंदू समुदाय पर 21 बार भीड़ हमले हुए।

प्रमुख खबरें

Vikram Bhatt, उनकी पत्नी राजस्थान के डॉक्टर से 30 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार

Delhi महज एक शहर नहीं, बल्कि एक जीवंत सभ्यता: CM Rekha Gupta

अमूर्त विरासत कई मायनों में संस्कृति की सबसे लोकतांत्रिक अभिव्यक्ति : Jaishankar

IndiGo CEO और जवाबदेही प्रबंधक को DGCA के नोटिस का जवाब देने के लिए और समय मिला