बैंक अधिकारी की पत्नी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

By दिनेश शुक्ल | Dec 01, 2020

उज्जैन। मध्य प्रदेश की पवित्र नगरी उज्जैन जिले के औद्योगिक नगर नागदा में अपने ससुराल आई भोपाल के एक बैंक अधिकारी की पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि सोना (27) पत्नी आरिफ हुसैन मंसूरी पिजारा ने आत्महत्या की है। जानकारी के अनुसार मृत महिला का पति एसबीआई बैंक भोपाल में डिप्टी मैंनेजर के पद पर कार्यरत है। सोना दो दिन पहले शनिवार को नागदा आई थी। उसका विवाह 25 अप्रैल 2015 को आरिफ से हुआ था। उसका मायका गांव खजुरी रूडा तहसील गरोठ जिला मंदसौर में है। मृतक का एक तीन साल का बेटा भी है।

 

इसे भी पढ़ें: कत्लखाने ले जाए जा रहे 10 गौवंश को ग्रामीणों ने पिकअप का पीछा कर छुड़ाया

थाना प्रभारी श्यामसुंदर शर्मा ने बताया कि मृत महिला के मायके के लोगों का कहना है कि कुछ दिनों से सोना एवं उसके पति के बीच विवाद चल रहा था, जबकि आरिफ का कहना है कि मामा के लड़के की शादी में उसे नहीं ले जाने के कारण वह नाराज थी। उसके मामा के लड़के की शादी थी, जिसकी बरात नागदा में 03 दिसम्बर को आने वाली थी। वह मामा के यहां शादी में जाने का कह रही थी। जबकि उसे बताया गया था कि नागदा में बरात में शामिल हो जाएंगे। इस कारण वह नाराज हुई और आत्महत्या कर ली।

 

इसे भी पढ़ें: प्रेम प्रसंग में प्रेमिका से विवाद के बाद प्रेमी ने खाया जहर, प्रेमी युवक की अस्पताल में हुई मौत

पुलिस के अनुसार देवादाप कॉलोनी पाड़ल्या नागदा में महिला ने अपने घर के दूसरी मंजिल स्थित कमरे में उस समय फांसी लगाई, जब परिवार के लोग पास में एक शादी में खाना खाने गए थे। पुलिस ने मौके पर पहुंंचकर कार्यवाही को अंजाम दिया और पोस्टमार्टम के बाद मायके के लोग शव को अपने गांव ले गए हैं। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की है।

प्रमुख खबरें

कौन है असली ग्रुप ऑफ डेथ? FIFA World Cup 2026 ड्रॉ के बाद विश्लेषकों की राय, इन ग्रुप्स पर टिकी नजरें

India-US Trade Pact: 10 दिसंबर से शुरू होगा पहले चरण का मंथन, टैरिफ पर हो सकती है बात

रूस में फैलेगा पतंजलि का साम्राज्य, MoU साइन, योग और भारतीय संस्कृति का बढ़ेगा प्रभाव

7 दिसंबर तक रिफंड-क्लियर करो, 48 घंटे में सामान घर पहुंचाओ, वरना होगी सख्त कार्रवाई, सरकार की लास्ट वॉर्निंग