नोटबंदी से अर्थव्यवस्था को दीर्घावधि में लाभ होगा: पुरी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 23, 2016

मुंबई। एचडीएफसी बैंक के प्रबंध निदेशक आदित्य पुरी ने आज नोटबंदी को एक ‘आवश्यकता’ बताते हुए कहा कि इससे अर्थव्यवस्था को दीर्घावधि में दरों में कटौती, जाली मुद्रा पर रोक तथा कर दायरा बढ़ने से लाभ होगा। उन्होंने बैंक के खाताधारकों के नाम जारी नोट में कहा, ‘‘एचडीएफसी बैंक का मानना है कि यह एक प्रशंसनीय कदम है और इससे अर्थव्यवस्था और लोगों को दीर्घावधि में लाभ होगा।’’ उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी की जो घोषणा की है वह जाली नोटों को हटाने के लिए आवश्यक थी। इसका आतंकवाद के वित्तपोषण से सीधा संबंध है।

 

पुरी ने कहा कि लोग अपना कारोबार ईमानदार और पारदर्शी तरीके से करें, इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि किसी देश की 10 प्रतिशत से कम आबादी आयकर देती हो, तो वह देश प्रगति नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि इससे भ्रष्टाचार को समाप्त करने और बैंकिंग सेवाओं की लागत नीचे लाने में मदद मिलेगी।

 

प्रमुख खबरें

बांग्लादेशी नेता हादी हत्याकांड: मुख्य आरोपी भारत में शरण में, ढाका पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

ट्रंप–जेलेंस्की मुलाकात से शांति की उम्मीद, यूक्रेन युद्ध पर निर्णायक बातचीत की तैयारी

कोल इंडिया की आठ सहायक कंपनियों को शेयर बाजार में उतारेगी सरकार, पारदर्शिता पर जोर

IPO की तैयारी में Zepto, 10 मिनट डिलीवरी का स्टार्टअप बड़े दांव के लिए तैयार, शेयर बाजार में खलबली!