अधिशेष वाले नगर निकाय जारी कर सकते हैं बांड: सेबी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 16, 2017

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने पिछले तीन वित्त वर्षों में किसी में भी लेखे में अधिशेष वाले नगर निकायों को सार्वजनिक रूप से बांड जारी कर पैसा जुटाने की अनुमति देने की व्यवस्था कर दी है। सेबी के निदेशक मंडल ने पिछले महीने इस बारे में संबद्ध नियमनों में संशोधन को मंजूरी दी थी। यह व्यवस्था नगर निकायों के धनात्मक ‘नेटवर्थ’ के एक विकल्प के रूप में की गयी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ समय पहले महीने म्यूनिसिपल बांडों के बाजार को प्रोत्साहन देने की वकालत की थी। इन्हें म्यूनी बांड के नाम से भी जाना जाता है।

 

सेबी ने 15 फरवरी को जारी अधिसूचना में कहा है कि ऋण प्रतिभूतियों का सार्वजनिक निर्गम लाने वाले नगर निकायों के लिए पिछले तीन वित्त वर्षों में किसी एक में आय एवं व्यय खाते में अधिशेष तथा नियामक द्वारा समय-समय पर तय किए गए किसी अन्य वित्तीय मानदंड को पूरा करना जरूरी है। सेबी (निर्गम एवं निकायों की ऋण प्रतिभूति सूचीबद्ध) नियमन 2015 (आईएलडीएम) के अनुसार ऋण प्रतिभूतियों का सार्वजनिक निर्गम लाने वाले किसी भी भी नगर निकाय या कारपोरेट निकाय इकाई (सीएमई) का नेटवर्थ पिछले तीन वित्त वर्षों में किसी में भी नकारात्मक यानी उसकी देनदारियों से नीचे नहीं होना चाहिए। सेबी ने कहा कि इसके अलावा पिछले 365 दिनों में नगर निकायों ने ऋण प्रतिभूतियों या बैंकों अथवा वित्तीय संस्थानों से प्राप्त ऋण के भुगतान में चूक नहीं की हो।

 

प्रमुख खबरें

Republic Day 2026 के मेहमान पर भारत का बड़ा ऐलान, 27 देशों संग होगी 100 बिलियन की डील

BJP का मिशन साउथ! 20 दिसंबर को नितिन नबीन का तमिलनाडु दौरा, 23 को जाएंगे पीयूष गोयल

Delhi blast case probe:दिल्ली ब्लास्ट केस में 9वीं गिरफ्तारी, आत्मघाती हमले की कसम खाने वाला सुसाइड बॉम्बर यासिर डार अरेस्ट

Bhima Koregaon: जमानत की पाबंदियों में ढील, बॉम्बे हाई कोर्ट ने गौतम नवलखा को दिल्ली लौटने की अनुमति दी,