उम्मीदवार बनाए जाने पर Bansuri Swaraj ने जताई खुशी, पीएम मोदी समेत अन्य नेताओं का जताया आभार, AAP को लेकर में कही ये बात

By एकता | Mar 03, 2024

भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को दिल्ली की सात लोकसभा सीटों में से पांच सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की थी। इस पांच सीटों में से एक पर भाजपा ने दिवंगत नेता सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज को उम्मीदवार बनाया है। बांसुरी स्वराज नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से पहली बार चुनाव लड़ेंगी। भाजपा की ओर से लोकसभा उम्मीदवार बनाए जाने पर बांसुरी ने खुशी जाहिर की है।

 

इसे भी पढ़ें: PM Modi ने सरकारी नौकरी में भर्ती नये लोगों से भारत को विकसित बनाने में योगदान का आह्वान किया


बांसुरी स्वराज ने कहा, 'मैं पीएम मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और भाजपा के अन्य नेताओं की आभारी हूं, जिन्होंने मुझे इस योग्य समझकर ये दायित्व सौंपा है। लोकसभा का चुनाव है, हम जनता के पास मोदी जी की गारंटी लेकर जाएंगे क्योंकि मोदी की गारंटी, गारंटी पूरी होने की गारंटी है। अगर हम मोदी सरकार के 10 साल के कार्यकाल के रिपोर्ट कार्ड पर नजर डालें तो पता चलेगा कि कैसे भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया में पांचवें स्थान पर पहुंच गई है।'

 

इसे भी पढ़ें: कर्नाटक गृह मंत्री परमेश्वर ने कैफे विस्फोट पर कहा, पुलिस व्यापारिक प्रतिद्वंद्विता समेत विभिन्न पहलुओं से जांच कर रही है


सुषमा स्वराज की बेटी ने दिल्ली की वर्तमान सरकार आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, 'आम आदमी पार्टी सिर से पांव तक भ्रष्टाचार में डूबी हुई। दिल्ली की जनता AAP से तंग आ चुकी है। दिल्ली की जनता समझदार और जागरूक हो गयी है। आम आदमी पार्टी एक ऐसी पार्टी है, जो एंटी-करप्शन प्लान पर आयी थी, लेकिन आज खुद भ्रष्टाचार में डूबी हुई है।'

प्रमुख खबरें

Vishwakhabram: Modi Putin ने मिलकर बनाई नई रणनीति, पूरी दुनिया पर पड़ेगा बड़ा प्रभाव, Trump समेत कई नेताओं की उड़ी नींद

Home Loan, Car Loan, Personal Loan, Business Loan होंगे सस्ते, RBI ने देशवासियों को दी बड़ी सौगात

सोनिया गांधी पर मतदाता सूची मामले में नई याचिका, 9 दिसंबर को सुनवाई

कब से सामान्य होगी इंडिगो की उड़ानें? CEO का आया बयान, कल भी हो सकती है परेशानी