बराक और मिशेल ओबामा ने पॉडकास्ट तैयार करने के लिए स्पॉटिफाई के साथ किया करार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 07, 2019

लॉस एंजिलिस। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनकी पत्नी मिशेल ओबामा ने पॉडकास्ट (डिजिटल श्रव्य फाइल) की सीरीज तैयार करने के लिए ऑनलाइन संगीत स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म स्पॉटिफाई के साथ करार किया है। स्पॉटिफाई और ओबामा दंपति के हाइयर ग्राउंड प्रोडक्शंस के बीच हुए कई साल के इस करार के तहत पति-पत्नी विभिन्न विषयों पर पॉडकास्ट तैयार करेंगे और उसमें अपनी आवाज देंगे। 

‘वेराइटी’ के अनुसार यह सौदा हाइयर ग्राउंड प्रोडक्शन कंपनी के नये विभाग हाइयर ग्राउंड ऑडियो के साथ हुआ है। स्पॉटिफाई द्वारा जारी बयान में पूर्व राष्ट्रपति ने कहा कि हमारा सदैवमनोरंजन, चिंतन को पैदा करने वाली परिचर्चा के महत्व पर विश्वास रहा है। इससे हमें एक दूसरे से जुड़ने और अपने आप को नये विचारों के प्रति खोलने में मदद मिलती है। उन्होंने कहा कि हम हाइयर ग्राउंड ऑडियो को लेकर रोमांचित हैं क्योंकि पॉडकास्ट प्रभावी संवाद को बढ़ावा देने, लोगों को मुस्कराने, उन्हें सोचने औरहम सभी को एक-दूसरे के समीप लाने का असाधारण मौका प्रदान करते हैं।

इसे भी पढ़ें: आर्थिक मंच पर रूस,चीन दिखाएंगे एकजुटता, शी ने पुतिन को बताया था “सबसे अच्छा मित्र”

मिशेल ने कहा कि इन पॉडकास्ट के माध्यम से उनका लक्ष्य लोगों को प्रेरणादायी कहानियां बताना है जो लोगों को भावनात्मक रूप से जुड़ने में मदद कर सकती हैं। स्पॉटिफाई दुनियाभर में ओबामा दंपति के पॉडकास्ट को शुल्क का भुगतान करने वाले और विज्ञापन समर्थित उपयोगकर्ताओं तक पहुंचायेगी।

प्रमुख खबरें

Gangster Goldy Brar की मौत, अमेरिका में गोलियों से भूना, Siddhu Moosewala की हत्या का था मास्टरमाइंड

IPL 2024 के मंच पर Kalki 2898 AD का प्रभास ने किया प्रचार, अभिनेता के लुक की फैंस ने की Batman से तुलना

Sri Lanka के राष्ट्रपति चुनाव में Wickremesinghe का हो सकता है अपने मंत्रिमंडल सहयोगी से मुकाबला

सू्र्यकुमार यादव का नंबर 1 का ताज खतरे में, बाबर आजम मार सकते हैं बाजी