मेस्सी के दो गोल से बार्सीलोना ने वेलेंसिया को हराया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 20, 2017

मैड्रिड। लियोनल मेस्सी के दो गोल की बदौलत बार्सीलोना ने कैंप नाउ में 10 खिलाड़ियों के साथ खेल रहे वेलेंसिया को 4-2 से हराकर ला लीगा फुटबाल टूर्नामेंट में शीर्ष पर चल रहे रीयाल मैड्रिड और अपने बीच अंकों के अंतर को दो तक सीमित कर दिया। इससे पहले एंटोनी ग्रिजमैन के फ्री किक पर दागे गोल की बदौलत एटलेटिको मैड्रिड ने सेविला को 3-1 से हराया। वेलेंसिया को सबसे पहले एलियाकिम मंगाला ने बढ़त दिलाई लेकिन लुई सुआरेज ने बार्सीलोना को बराबरी दिला दी। 

 

सुआरेज पर फाउल करने के लिए मंगाला को बाहर किया गया और पेनल्टी पर गोल दागकर मेस्सी ने बार्सीलोना को 2-1 से आगे कर दिया। मुनिर एल हदादी ने मध्यांतर से पहले 10 खिलाड़ियों के साथ खेल रहे वेलेंसिया को बराबरी दिलाई। मेस्सी और आंद्रे गोम्स ने हालांकि दूसरे हाफ में एक-एक गोल दागकर बार्सीलोना को तीन अंक दिलाए।

प्रमुख खबरें

पर्यटक अमेरिका में कितने समय तक रह सकते हैं? दूतावास ने वीजा एक्सायरी डेट पर क्या नया अपडेट दिया?

बेहतर प्रदर्शन से विधानसभा चुनावों में खुलेगी राह!

कनाडा से मुंह मोड़ रहे छात्र,यूनिवर्सिटी एप्लीकेशन में आई 80% तक की गिरावट

Agastya Nanda के डेब्यू फिल्म इक्कीस पर लगा ग्रहण? Amitabh Bachchan ने बताई फिल्म पोस्टपोन होने की चौंकाने वाली वजह