'आई लव मुहम्मद' विवाद के बाद बरेली मंडल हाई अलर्ट पर, दशहरा को लेकर चप्पे-चप्पे पर पुलिस

By अंकित सिंह | Oct 02, 2025

बरेली मंडल के चार जिलों में गुरुवार को सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई। पुलिस, प्रांतीय सशस्त्र बल (पीएसी) और रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) के जवानों को सड़कों पर तैनात किया गया और ड्रोन से निगरानी की गई। अधिकारियों ने बताया कि दशहरा उत्सव के मद्देनजर यह कदम उठाया गया है। मंडलायुक्त भूपेंद्र एस. चौधरी ने बरेली, शाहजहाँपुर, पीलीभीत और बदायूं जिलों में हाई अलर्ट घोषित कर दिया है। पुलिस बलों को रामलीला मैदान, दुर्गा पूजा मेलों और रावण दहन कार्यक्रमों में सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं, जहाँ भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है। 

 

इसे भी पढ़ें: बरेली हिंसा पर UP पुलिस का शिकंजा, मुख्य साजिशकर्ता नफीस खान समेत 81 गिरफ्तार


चौधरी ने चेतावनी देते हुए कहा कि सभी जिला मजिस्ट्रेट, उप जिलाधिकारियों, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को अपनी ज़िम्मेदारियों का गंभीरता से निर्वहन करना चाहिए। किसी भी चूक पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों ने बताया कि किसी भी नए विवाद को रोकने के लिए खुफिया टीमों को भी अलर्ट पर रखा गया है। संवेदनशील जगहों पर सशस्त्र पुलिसकर्मियों को तैनात किया जा रहा है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "हम पूरी तरह से पुख्ता इंतजाम कर रहे हैं ताकि बरेली में हुई हिंसा पड़ोसी जिलों तक न फैले।"


संदिग्ध दंगाइयों और उनके समर्थकों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। मंगलवार को इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) के जिला प्रमुख शमसाद को एक और संदिग्ध ताजीम के साथ अलग-अलग पुलिस मुठभेड़ों के बाद गिरफ्तार किया गया। अधिकारियों ने बताया कि आईएमसी प्रमुख मौलवी तौकीर रजा खान, उनके कुछ करीबी सहयोगियों और यहां तक ​​कि एक रिश्तेदार को भी हिरासत में लिया गया है।



 

इसे भी पढ़ें: बरेली हिंसा में अब तक 81 आरोपी अरेस्ट, तौकीर रजा का राइट हैंड डॉ. नफीस भी गिरफ्तार


सीसीटीवी और ड्रोन फुटेज का उपयोग करके, हमारी टीम भीड़ को उकसाने में शामिल लोगों की पहचान करने के लिए काम कर रही है। जिले में बीएनएस की धारा 144 और 163 लागू हैं। नफीस मौलाना तौकीर रजा का सहयोगी है, जिन्हें पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है क्योंकि वह पथराव मामले में मुख्य साजिशकर्ता के रूप में सामने आए थे। रजा फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं। आला हजरत दरगाह और इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खान के घर के बाहर लोगों का एक समूह "आई लव मोहम्मद" के पोस्टर लिए हुए इकट्ठा हुआ था। जुमे की नमाज के बाद हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव किया।

प्रमुख खबरें

Vishwakhabram: Modi Putin ने मिलकर बनाई नई रणनीति, पूरी दुनिया पर पड़ेगा बड़ा प्रभाव, Trump समेत कई नेताओं की उड़ी नींद

Home Loan, Car Loan, Personal Loan, Business Loan होंगे सस्ते, RBI ने देशवासियों को दी बड़ी सौगात

सोनिया गांधी पर मतदाता सूची मामले में नई याचिका, 9 दिसंबर को सुनवाई

कब से सामान्य होगी इंडिगो की उड़ानें? CEO का आया बयान, कल भी हो सकती है परेशानी