By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 01, 2016
लंदन। पॉप स्टार बैरी गिब 32 साल बाद अपना पहला सोलो एलबम जारी करने जा रहे हैं। फीमेलफर्स्ट की खबर के अनुसार 1958 में बने पॉप म्यूजिक ग्रुप ‘बी गीस’ के एकमात्र जीवित सदस्य 69 वर्षीय गिब ने कोलंबिया रिकॉर्डस के साथ मिलकर काम किया है और वह इस साल के अंत में अपना दूसरा एलपी ‘‘इन द नाउ’’ जारी करेंगे।
इससे पहले उनका सोलो एलबम ‘नाउ वॉयेजर’ 1984 में आया था। वह अपने नए एलबम को एक ‘नया अध्याय’ मानते हैं। गिब ने कहा, ‘‘यह मेरे लिए सपना सच होने जैसा है।''