बल्लेबाजी में प्रयोग उलटा पड़ गया, पाकिस्तान के खिलाफ भारत की हार पर बोलीं हरमनप्रीत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 07, 2022

सिलहट। भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने शुक्रवार को एशिया कप में पाकिस्तान से मिली हार के लिये बल्लेबाजी क्रम में बदलाव को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप से पहले बल्लेबाजों को उचित अभ्यास देने का फैसला उलटा पड़ गया। चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ 138 रन के लक्ष्य के जवाब में भारतीय टीम 124 रन ही बना सकी। 

 

इसे भी पढ़ें: पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन में सब ठीक नहीं! PCA अधिकारियों पर हरभजन सिंह ने लगाए बड़े आरोप, लिखा पत्र


हरमनप्रीत ने मैच के बाद कहा ,‘‘ यह लक्ष्य हासिल किया जा सकता था। हम बीच के ओवरों में सिंगल नहीं ले सके और ना ही स्ट्राइक रोटेट कर सके। हमने बहुत डॉट गेंदें खेली।’’ हरमनप्रीत इस मैच में सातवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिये उतरी थी। उन्होंने कहा ,‘‘ हमने सोचा कि दूसरे बल्लेबाजों को मौका दिया जाये।यह फैसला उलटा पड़ गया और हमारी हार की वजह रहा।’’ भारत ने जुलाई में बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में पाकिस्तान को आठ विकेट से हराया था। 

 

इसे भी पढ़ें: बुमराह और जडेजा के टी20 विश्वकप में शामिल ना होने पर रवि शास्त्री ने दिया बयान, कहा- दूसरों को मिलेगा मौका


हरमनप्रीत ने कहा ,‘‘ हम किसी टीम को हलके में नहीं लेते। यह खेल का हिस्सा है। उन्होंने अच्छा खेला और जीते। हमें अपनी गलतियों से सबक लेकर बेहतर प्रदर्शन करना होगा।’’ भारत का सामना अब गत चैम्पियन बांग्लादेश से होगा। वहीं पहले मैच में थाईलैंड से अप्रत्याशित हार का सामना करने के बाद जीत की राह पर लौटी पाकिस्तान की कप्तान बिसमाह मारूफ ने कहा ,‘‘ हमारे लिये यह अहम मैच था। हमने रणनीति पर बखूबी अमल किया और सोच समझकर जोखिम लिया।

प्रमुख खबरें

Mizoram में 200 किलोग्राम जिलेटिन की छड़ें, डेटोनेटर बरामद

SRH vs RR IPL 2024: रोमांचक मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 1 रन से दी मात

550 अरब रुपये का बकाया, पाई पाई वसूलने की शुरू हुई कार्रवाई, जिनपिंग ने शहबाज को दिया अल्टीमेटम

मुसलमानों के लिए बरकरार रखेंगे 4% आरक्षण, Andhra Pradesh में BJP की सहयोगी TDP का बड़ा ऐलान